
Snapdeal
नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अब ऑनलाइन अपने अपार्टमेंट
बेचने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने स्नैपडील के साथ करार किया है। कंपनी के
वैश्विक कार्यकारी निदेशक (विपणन व विक्रय) अनंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि कंपनी
अपने आठ आवास परियोजनाओं के 50 फ्लैट स्नैपडील के माध्यम से बेचेगी। इनकी कीमत 34
लाख रूपए से 3 करोड़ रूपए तक है।
रघुवंशी ने बताया कि यह परियोजनाएं
न्यू चंडीगढ़, पंचकुला, लखनऊ, बेंगलूरू, चेन्नई, कोच्चि और कोलकाता में स्थित है।
इसी सप्ताह से शुरू होने जा रहे इस ऑफर के तहत ग्राहक 30000 रूपए के अग्रिम भुगतान
से फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं। इस पर ग्राहकों को 1 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
रघुवंशी ने बताया कि समय के साथ ग्राहकों में युवाओं की संख्या बढ़ रही
है और यह डिजिटल युक है। इस कारण विपणन के लिहाज से डिजिटल मंच महत्वपूर्ण होते जा
रहे हैं। गौरतलब है कि डीएलएफ ने पहली बार किसी ई-कॉमर्स कंपनी के साथ करार किया
है। इससे पहले टाटा हाउसिंग ने गूगल, स्नैपडील और हाउसिंग डॉट कॉम के साथ करार किया
था, जबकि पुरावंकरा ने गूगल और 99 एकर्स डॉट कॉम व गोदरेज प्रॉपर्टीज ने स्नैपडील
के साथ करार किया था। कंपनी अपने ऋण में कमी करने और नगदी की समस्या से निपटने के
लिए विभिन्न आवास परियोजनाओं से 15000 करोड़ रूपए जमा करने की योजना बना रही है।
Published on:
11 Mar 2015 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
