नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा घोषित हो चुके करीब नौ हजार करोड़ के लोन डिफॉल्टर विजय माल्या पर सख्त कार्रवाई की है। ईडी ने माल्या की मुंबई, बेंगलुरू और अन्य कई शहरों में स्थित लगभग 6,630 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी और शेयर्स कब्जे में ले लिए हैं। ईडी ने प्रॉपर्टी का वैल्युएशन 2010 के रेट के आधार पर किया। अटैच की गई प्रॉपर्टी की वर्तमान कीमत 6,600 करोड़ रुपए है।