
Elon Musk called Jeff Bezos a copycat on buying startup, know why
नई दिल्ली। इलेक्ट्रोनिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ( Tesla Ceo Elon Musk ) ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ( Amazon Ceo Jeff Bezos ) को नकलची बिल्ली कहा है। उन्होंने यह बात इसलिए कही क्योंकि जेफ बेजोस ने स्टार्टअप सेल्फ-ड्राइविंग कार कंपनी जूक्स ( Startup Self Driving Car Company Zoox ) को 1 बिलियन डॉलर से अधिक में खरीदने की घोषणा की है। खास बात तो ये है कि एलन मस्क के साथ जूक्स के साथ काफी कढ़वाहट भरा रहा है। मस्क तो इस स्टार्टअप कंपनी को कोर्ट तक लेकर चले गए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।
मस्क ने बेजोस को कहा कॉपीकैट
एलन मस्क ने जेफ बेजोस द्वारा जूक्स को खरीदे जाने वाले एक आर्टिकल के लिंक को ट्वीट करते हुए जेफ बेजोस कॉपी कैट हैं। वातस्व में गुरुवार को खबर आई थी कि सेफ-ड्राइविंग कार स्टार्टअप जूक्स को खरीदने के लिए अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस क$ 1 बिलियन से अधिक खर्च करने को तैयार हैं। इससे पहले कहा गया था कि अमेजन ने इस सेक्टर में अपना इंवेस्टमेंट बढ0़ाया है। उसने पिछले साल के शुरू में सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप ऑरा इनोवेशन इंक में भी इंवेस्ट किया था।
मिल रहा है रिटर्न
रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर जूक्स इंवेस्टर्स को अपने रुपए वापस मिल रहे हैं। इसमें से कुछ को पॉजिटिव रिटर्न भी मिला है। विदेशी मीडिया के अनुसार लक्स कैपिटल, डीएफजे और एटलसियन के सह-संस्थापक माइकल कैनन -ब्रूक्स जूक्स के निवेशकों में शामिल हैं।
टेस्ला के साथ रहे हैं काफी खटास भरे रिश्ते
टेस्ला के साथ जूक्स के काफी खटास भरे रिश्ते रहे हैं। जूक्स ने अप्रैल के महीने में ही टेस्ला के साथ एक मामले को लेकर मामला सेटल किया था। साथ में इस बात को भी माना था कि उसने टेस्ला के ऐसे कर्मचारियों को अपने यहां काम पर रखा था जिनके पास टेस्ला के जरूरी डॉक्युमेंट थे। आपको बता दें कि टेस्ला ने पिछले साल मार्च के महीने में कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों और जूक्स के खिलाफ केस दर्ज किया था।
Updated on:
28 Jun 2020 12:33 pm
Published on:
28 Jun 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
