13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुराने सामान को नए अंदाज में बेचेगा Flipkart, कर ली है तैयारी

ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट पुराने सामान को नया बनाकर बेचने जा रहा हैं।      

2 min read
Google source verification
flipkart

पुराने सामान के नया बना कर बेचने की तैयारी में Flipkart, लॉन्च किया टू गुड

नई दिल्ली। ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट पुराने सामान को नया बनाकर बेचने जा रहा हैं। इसके लिए उसने एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिसका नाम 'टू गुड' (2GUD) रखा गया है।कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुरूआत में इस पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट्स और इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज उपलब्ध होंगे। कई अन्य कैटेगरी को भी जल्द ही शामिल किया जाएगा।

हर प्रॉडक्ट्स पर 3 से 12 महीनों की वारंटी
फ्लिपकार्ट 2गुड पर समानों को बाजार में सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराएगी साथ ही वह भरोसे और सुविधा की महत्वपूर्ण समस्या को भी दूर करेगी। शुरुआत में यह प्लेटफार्म मोबाइल वेब के जरिये उपलब्ध होगा। बाद में इसे डेस्कटॉप और मोबाइल एप पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। हर प्रॉडक्ट्स पर 3 से 12 महीनों की वारंटी दी जाएंगी। साथ ही पूरे देश में सर्विस सेंटरों के नेटवर्क के माध्यम से हर प्रॉडक्ट्स को सर्विस दी जाएगी।


80 प्रतिशत तक सस्ता मिलेगा सामान
इस साइट पर उत्पाद नए प्रोडक्ट्स की तुलना में 80 प्रतिशत तक सस्ते मिल सकते हैं। दरअसल कंपनी का कहना है की भारत में रिफर्बिश्ड वस्तुओं का बाजार पांच अरब डॉलर का है। यह बड़े पैमाने पर असंगठित है और कुछ कंपनियां इसका नेतृत्व कर रही हैं जो मुख्य रूप से कस्टमर.टु.कस्टमर सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करते हैं। 2गुड के लॉन्च के साथ फ्लिपकार्ट किफायती, सुलभता और रिफर्बिश्ड बाजार की उपलब्धता के अपने मूल्यों को ऊपर उठा रही है। उसने कहा कि विश्वसनीयता और किफायतीपन की बाधाओं को दूर करने के लिए 2गुड द्वारा सर्टिफाइड उत्पादों के एक व्यापक सेलेक्शन के माध्यम से क्वालिटी एश्योरेंस का ख्याल रखा गया है।

यह भी पढ़ें -

कुछ इस तरह से पीएम मोदी की सफलताओं को कॉपी करने में लगे पाकिस्तान के पीएम

हलवाई के बेटे ने कर दिया कमाल, सिर्फ 5 महीनों में ही इस बैंक को बना डाला देश का 8वां सबसे बड़ा बैंक

सब्जियां बेचने को तैयार, दुनिया के सबसे अमीर शख्स