9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flipkart का एक और नया धमाका, अब इस बाजार पर कब्जा करने की तैयारी

भारत की दिग्गज ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब 5 बिलियन डॉलर वाले रिफर्बिश्ड गुड्स मार्केट में अपना पैर पसारने जा रही है।

2 min read
Google source verification
flipkart

Flipkart का एक और नया धमाका, अब इस बाजार पर कब्जा करने की तैयारी

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब 5 बिलियन डॉलर वाले रिफर्बिश्ड गुड्स मार्केट में अपना पैर पसारने जा रही है। कंपनी ने रिफर्बिश्ड सामानों के लिये अपने पहले इंडिपेंडेंट प्लेटफार्म 2GUD को लान्च करने की घोषणा की है। 2GUD के उत्पाद पोर्टफोलियो में शुरूआत में स्मार्टफोन्स, लैपटाप्स, टैबलेट्सऔर इलेक्ट्रानिक एसेसरीज और कई अन्य कैटेगरीज को जल्द ही शामिल किया जायेगा।

5 बिलियन डॉलर का है बाजार

भारत में रिफर्बिश्ड गुड्स मार्केट वर्तमान में 5 बिलियन डालर का है। यह बड़े पैमाने पर असंगठित है और कुछ फम्र्स द्वारा इसका नेतृत्व कियाजा रहा है, जो मुख्य रूप से कस्टमर-टु कस्टमर सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करते हैं। 2GUD के लान्च के साथ फ्लिपकार्ट किफायतीपन,सुलभता और रिफर्बिश्ड बाजार की उपलब्धता के अपने मूल्यों को ऊपर उठा रहा है और साथ ही विश्वास एवं सहूलियत की बड़ी समस्या को पूरा भी कर रहा है।विश्वसनीयता और किफायतीपन की बाधाओं को दूर करने के लिये 2GUD द्वारा सर्टिफाइड उत्पादों के एक व्यापक सेलेक्शन के माध्यम सेक्वालिटी एश्योरेंस का ख्याल रखा जाता है। प्रत्येक उत्पाद के लिये 3 से 12 महीनों की खरीदारी पश्चात् वारंटी देश भर में सर्विस सेंटर्स केव्यापक नेटवर्क के माध्यम से प्रत्येक उत्पाद को सर्विस दी जायेगी। इसके अतिरिक्त, यूजर्स द्वारा पेमेंट्स एवं लाजिस्टिक्स का अश्वासनदिया जायेगा। मोबाइल वेब के माध्यम से शुरूआत में प्लेटफार्म को शुरू किया जायेगा, लेकिन जल्द ही डेस्कटाप एवं मोबाइल एप्प सहित अन्य चैनलों में भी इसे जल्द ही ले जाया जायेगा।

ये होंगे फायदे

इसके अलावा, एक ओर जहां रिफर्बिश्ड सेलर्स वर्गीकृत रास्ते को अपनाते हैं, जो खरीदारों एवं विक्रेताओं के बीच परस्पर संवाद पर जोर देता है,वहीं दूसरी ओर 2GUD अपनी सुदृढ़ संरचना के साथ पूरी तरह से बायर-सेलर इंटरैक्शन की बाधा को दूर करता है।फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा,‘‘एक बाजार अग्रणी के रूप में फ्लिपकार्ट ने हमेशा से ही भारत के लिये समस्याओं का समाधानकरने और प्रत्येक पहलू में अधिक संतोषप्रद खरीदारी अनुभव की पेशकश करने की कोशिश की है। 2GUD के साथ हमने रिफर्बिश्ड गुड्समार्केट में मौजूद भरोसे की खामी को दूर किया है और हम अतिरिक्त सहूलियत के साथ ग्राहकों को सबसे किफायती कीमतों में क्वालिटीप्रोडक्ट्स प्राप्त करने का एक और माध्यम प्रदान कर रहे हैं।‘‘

अनिल गोटेटी, वाइस प्रेसिडेंट, फ्लिपकार्ट, जोकि फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के साथ 2GUD का नेतृत्व करेंगे, ने कहा, ‘‘अपने आकार के बावजूदरिफर्बिश्ड सामानों का बाजार जटिल प्रक्रियाओं और उत्पादों की गुणवत्ता पर आश्वासन के अभाव के कारण बेहद बिखरा हुआ और अंसगठितहै। सी2सी मंचों से विपरीत, 2GUD एक संगठित क्षेत्र की पेशकश करता है जिसमें नियमित बायरसेलर इंटरैक्शंस को शामिल करता है।इससे दोनों पक्षों के लिए प्रोसेस सरल होती है। 2GUD सर्विस और सपोर्ट नेटवर्क में फ्लिपकार्ट की क्षमताओं का भी लाभ उठाता है ताकि इसेप्रमाणित, शानदार गुणवत्ता वाले रिफर्बिश्ड उत्पादों के लिए