24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैडमिंटन कोर्ट ही नहीं बल्कि कमार्इ के मामले में भी पीवी सिंधु है चैंपियन, जानिए कितनी है उनकी दौलत

अगस्त माह में दुनिया की सबसे मशहूर मैगजीन में से एक फोर्ब्स ने सिंधु को दुनिया की सबसे अधिक कमार्इ वाली महिला एथलीट की लिस्ट में जगह दिया था। सिंधु दुनिया की सातवीं सबसे अमीर महिला एथलीट हैं आैर इकलौती बैडमिंटन स्टार।

2 min read
Google source verification
PV Sindhu

बैडमिंटन कोर्ट ही नहीं बल्कि कमार्इ के मामले में भी पीवी सिंधु है चैंपियन, जानिए कितनी है उनकी दौलत

नर्इ दिल्ली। आपने अक्सर बैडमिंटन कोर्ट पर पीवी सिंधु को चिल्लाते आैर जीत के लिए जद्दोजहद करते हुए देखा होगा। लेकिन कोर्ट के बाहर अब पीवी सिंधु की शाेर पूरी दुनिया देख रही है। साल 2016 में रियो अोल्म्पिक्स में रजत पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु का नाम आज हर भारतीय के जुबान पर है। सिंधु की ये कामयाबी न सिर्फ बैडमिंटन की दुनिया में उन्हें नया मुकाम दिया बल्कि उनकी कड़ी मेहनत आैर लगन ने उन्हें दुनिया की सबसे अमीर एथलीट की कतार में ला खड़ा किया है। अगस्त माह में दुनिया की सबसे मशहूर मैगजीन में से एक फोर्ब्स ने सिंधु को दुनिया की सबसे अधिक कमार्इ वाली महिला एथलीट की लिस्ट में जगह दिया था। सिंधु दुनिया की सातवीं सबसे अमीर महिला एथलीट हैं आैर इकलौती बैडमिंटन स्टार। फोर्ब्स के मुताबिक, सिंधु की कुल संपत्ति 8.5 मिलियन डाॅलर (62.05 करोड़ रुपए) है। इस लिस्ट में लाॅन टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 18.1 मिलियन डाॅलर के साथ शीर्ष स्थान पर हैं।

बैडमिंटन कोर्ट ही नहीं कंपनियों से अनुबंध के लिए करनी पड़ी थी मशक्कत

सिंधु की ब्रांड इंडाॅर्समेंट डील की देखभाल करने वाली कंपनी बेसलाइन वेंचर की एमडी व सह-संस्थापक ने तुहीन मि़श्रा कहते हैं, 'हमने हाल ही में एक इन्श्योरेंस कंपनी के साथ अनुबंध किया है। सिंधु की इंडाॅर्समेंट लिस्ट में ये 13वां ब्रांड है।' लेकिन सिंधु को ये कामयाबी रातों-रात नहीं मिली है। साल 2015 में उनके मैनेजर को इंडाॅर्समेंट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। मिश्रा के मुताबिक, 17 साल की उम्र में किसी भी वर्ल्ड चैंपिनयशिप में रजत पदक जीतने वाली वो इकलौती भारतीय खिलाड़ी थीं। इसके बाद भी उन्हें कोर्इ इंडाॅर्समेंट नहीं मिल रहा था। भारत में क्रिकेट को तवज्जो मिलने के कारण सिंधु के लिए इंडाॅर्समेंट मिलना कोर्इ अासान काम नहीं था। लेकिन आज सिंधु की सफलता आैर मेडल आैर ट्राफी के साथ-साथ उनकी इंडाॅर्समेंट की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। अाज सिंधु एक ब्रांड से अनुबंध के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपए लेती हैं।

इन कंपनियों ब्रांड अंबेसडर हैं पीवी सिंधु

मौजूदा समय में, पीवी सिंधु के पास योनेक्स, ब्रिजस्टोन, बैंक आॅफ बड़ौदा, व्हिस्पर, आेजसविटा, गैटोरेड, आदि जैसे बड़े ब्रांड का इंडाॅर्समेंट है। एक दौर था जब सानिया मिर्जा भारत में सबसे अधिक कमार्इ करने वाली महिला एथलीट थीं। जब सानिया मिर्जा अपने करियर की उंचार्इ पर थीं तब वो एक दिन के लिए 75 लाख रुपए तक चार्ज करती थीं। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के सबसे महंगे एथलीट हैं। विराट आज एक दिन की शूट के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।