नई दिल्लीPublished: May 18, 2021 03:15:39 pm
Saurabh Sharma
हैदराबाद मूल की नारकुती दिप्थी को माइक्रोसॉफ्ट ने दो करोड़ के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है। उनका सिलेक्शन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर हुआ है और 17 मई को यूएसए स्थित सिएटल हेडक्वाटर में ज्वाइन कर लिया है।
नई दिल्ली। वो लोग काफी खुशनसीब होते हैं, जिन्हें पढ़ाई पूरी करने के कुछ महीनों नौकरी मिल जाती है, लेकिन जिसकी बात हम आज करने जा रहे हैं, उसने पढ़ाई पूरी करने के 300 घंटों यानी करीब दो हफ्तों के भीतर 2 करोड़ रुपए के सैलरी पैकेज की नौकरी ज्वाइन की है। यह नौकरी माइक्रोसॉफ्ट ने दी है। इस शख्सियत का नाम है नारकुती दिप्थी। जिसने 2 मई को पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया और 17 मई को माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर लिया। आइए आपको भी बताते है कि नारकुती दिप्थी को यह नौकरी कैसे मिली और उनका फैमिली बैकग्राउंड कैसा है।