
ICICI बैंक को नहीं मिल रहा चेयरमैन, चंदा कोचर मामले के बाद दिग्गजाें बैंकरों ने किया इन्कार
नर्इ दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक को नया चेयरमैन नहीं मिल रहा हैं। बैंक की CEO चंदा कोचर के विवादों मे घिरे आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के बोर्ड को अब नए चेयरमैन की तलाश है। फिलहाल एम के शर्मा बैंक के चेयरमैन हैं आैर उनका कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म हो रहा है। हालांकि इस रेस में कर्इ नामों की चर्चा है लेकिन अभी तक ये तस्वीर साफ नहीं हो पार्इ है कि बैंक का अगला चेयरमैन कौन होगा। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड काे आपदा की इस स्थिती में एक योग्य एवं पूर्व बैंकर की तलाश है। लेकिन अभी तक इस पद के लिए किसी नाम पर मुहन नहीं लग पाया है।
इस पूर्व बैंकर के नाम पर हो रही है चर्चा
एक बिजनेस वेबसाइट के अनुसार, अार्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के चेयरमैन पद के लिए बैंक आॅफ बड़ौदा के पूर्व चेयरमैन आैर मैनेजिंग डायरेक्टर एमडी माल्या के नाम पर चर्चा हो रही है। हालांकि सूत्रों की मुताबिक बोर्ड 70 साल के माैजूदा चेयरमैन को ही पद पर बनाए रखना चाहता है लेकिन एम के शर्मा एेसा नहीं चाहते हैं। उन्हें 1 जुलार्इ 2015 को तीन साल के लिए नाॅन एक्जीक्यूटीव चेयरमैन बनाया गया था। बोर्ड ने चेयरमैन पद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआर्इ) को एक नाम भेजा था लेकिन इस पर आरबीआर्इ ने अापत्ति जताया था। हालांकि अभी इस ये नहीं पता चल सका है कि किस नाम को आरबीआर्इ के पास भेजा गया था। याद दिला दें कि अप्रैल माह में माल्या समेत बैंक अाॅफ बड़ौदा के कुछ पूर्व अधिकारियों से सीबीआर्इ ने 3,600 करोड़ रुपए के रोटोमैक फ्राॅड केस में पूछताछ की थी। एेसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि माल्या के आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के चेयरमैन बनने में ये मामला आड़े आ सकता है।
चेयरमैन पद के लिए चंदा कोचर विवाद आ रहा आड़े
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक ने चेयरमैन पद के लिए कर्इ उद्योगपतियों आैर कुछ सीनियर सेवानिवृत्त बैंकरों से भी इस बाबत संपर्क किया था। लेकिन सीर्इआे चंदा कोचर विवाद के बाद इन्होंने बैंक के आॅफर को ठुकरा दिया। बता दें कि शर्मा की अगुवार्इ वाले बोर्ड को सीर्इआे चंदा कोचर मामले का समर्थन करने के पहले ही आलोचनाअाें का सामना करना पड़ा है। अभी पिछले सप्ताह ही बोर्ड ने चंदा कोचर मामले में जांच का आदेश दिया था। 28 मार्च को ही बैंक ने चंदा कोचर को कथित गड़बड़ियों को लेकर क्लीन चिट दे दी थी। अब बैंक बोर्ड ने इसपर स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच में फाॅरेंसिक आॅडिट भी शामिल हैं।
Updated on:
04 Jun 2018 12:42 pm
Published on:
04 Jun 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
