
IMF
वॉशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने एक वीडियो फिल्म प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें कोई भी युवा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सच्चाई, चुनौती और रोचक कहानियों को दिखाने वाली और खुद तैयार की गई वीडियो फिल्म भेज सकता है।
2016 एडवांसिंग एशिया : इनवेस्टिंग फॉर द फ्यूचर यूथ विडियो कांटेस्ट के साथ नई दिल्ली में 11-13 मार्च को एडवांसिंग एशिया सम्मेलन का भी आयोजन होगा। प्रतियोगिता और सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार और आईएमएफ मिल कर रहे हैं।
सम्मेलन का मुख्य विषय रहेगा : विकास का मॉडल, आय की असमानता, जनसांख्यिकी बदलाव, लैंगिक मुद्दे, अवसंरचना निवेश, जलवायु परिवर्तन, पूंजी प्रवाह प्रबंधन और वित्तीय समावेशीकरण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्डे सम्मेलन के मुख्य वक्ताओं में होंगे।
वीडियो प्रतियोगिता 18-30 वर्ष के प्रत्येक युवा के लिए खुला है। प्रविष्टि 29 दिसंबर 2015 से 26 जनवरी 2016 के बीच जमा की जा सकती है। सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जमा होते ही आम लोगों का मतदान शुरू हो जाएगा, जो तीन फरवरी तक चलेगा।
निर्णायक मंडल इस चरण में 10 वीडियो का चुनाव करेंगे। इसके बाद 15 फरवरी 2016 को दो विजेताओं के नाम एडवांसिंगएशिया डॉट ऑर्ग पर घोषित किए जाएंगे। विजेताओं को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिनों की यात्रा सुविधा दी जाएगी।
Published on:
30 Dec 2015 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
