
infosys
मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के सह संस्थापक एन एस राघवन और उनकी कंपनी जमुना राघवन ने खुले बाजार से कंपनी के 94.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राघवन ने अपने पुत्र आनंद राघवन के शेयर खरीदे हैं।
इंफोसिस से वर्ष 2000 में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए राघवन ने पांच लाख 78 हजार 279 शेयर 1220.15 रुपए प्रति शेयर की दर से और उनकी पत्नी ने एक लाख 96 हजार 721 शेयर 1220.25 रुपए प्रति शेयर के भाव से खरीदे हैं। एनएसई में कल इंफोसिस के शेयर1.05 प्रतिशत गिरकर1205.45 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
Published on:
02 Apr 2016 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
