scriptInstagram New Features : सोशल मीडिया ऐप ने दी अपने यूजर्स को खास सौगात, जानिए इनकी खासियत | Instagram new features launched on its 10 year celebration | Patrika News

Instagram New Features : सोशल मीडिया ऐप ने दी अपने यूजर्स को खास सौगात, जानिए इनकी खासियत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 08, 2020 09:32:03 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

स्टोरी मैप फीचर्स से यूजर्स पिछले तीन सालों में शेयर की गई पसंदीदा स्टोरीज को फिर देख पाएंगे
आपत्तिजनक कमेंट्स पर वॉर्निंग देने के लिए इंस्टाग्राम कर रहा है एआई पावर्ड सिस्टम का विस्तार

instagram.jpg

instagram

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम समय-समय पर अपने आपको अपडेट करता है। साथ ही अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए फीचर्स भी लाता है, ताकि वो अपने अनुभव को और भी बेहतरीन बना सके। ऐसे में जब इंस्टाग्राम अपनी 10 साल की यात्रा को सेलीब्रेट कर रहा है, इसमें उसने अपने यूजर्स को भी शामिल कर लिया है और नए फीचर्स ( Instagram New Features ) के खास तोहफे भी दिए हैं। जिसमें स्टोरी मैप से लेकर उन कमेंट्स को हाइड करने तक के फीचर्स हैं जिन्हें यूजर्स नहीं देखना चाहते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इन फीचर्स की क्या खासियत है।

तीन साल पुरानी स्टोरीज देख पाएंगे
– इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे पुरानी यादों को दे बार फिर से देखा जा सकता है।
– इस फीचर का नाम स्टोरी मैप रखा गया है। जिसमें पिछले तीन सालों में शेयर की गई स्टोरीज को फिर से देख सकता है।
– इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ने एक कैलेंडर भी दिया है और लोकेशन के लिए आपको मैप भी प्रोवाइड कराया है।
– इस फीचर के माध्यम से आप अपनी स्टोरी को फिर से शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- 10 साल के हुए Instagram की इन बातों को आप भी नहीं जानते होंगे

कमेंट अपने होगा हाइड
– इंस्टाग्राम अपने यूजर्स अब एक नए फीचर से अनचाहे कमेंट को हाइड कर पाएंगे।
– उनके पोस्ट से उन अनचाहे कमेंट्स को हटा दिया जाएगा जिनकी रिपोर्ट की जाएगी।
– हाइड करने से पहले इस फीचर की टेस्टिंग की जााएगी। उसके बाद इसे सभी को दिया जाएगा।
– वैसे जिस कमेंट को आप देखना चाहते हैं उन्हें व्यू हिडन कमेंट्स के माध्यत से देख पाएंगे।

ऑब्जेक्शेनेबल कमेंट्स पर भी होगा प्रहार
– ऑब्जेक्शेनेबल कमेंट्स से भी पीछा छुड़ाने के लिए भी इंस्टाग्राम अपने काम में लगा हुआ है।
– हेट स्पीच का उल्लंघन करने वालों के लिए एआई पावर्ड सिस्टम का विस्तार कर रही है।
– जिससे आपत्तिजनक कमेंट्स करने वालों को प्रॉम्पट शो होगा, जिसमें उसको शेयर करने पर उनके खिलाफ लिए जाने वाले एक्शन को सूचित किया जाएगा।
– ऐसा करने वालों के कार्रवाई के अलावा अकाउंट को भी डिलीट किया जा सकता है।

अपनी पसंद का भी चुन सकते हैं लोगो
– अब इंस्टाग्रम अपने यूजर्स की पंसद को भी ध्यान रख रहा है, ऐसे में उसने अपने आपको कस्टमाइज कर लिया है।
– अब यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के लिए अपना कस्टम लोगो भी चुज कर सकते हैं।
– इस नए फीचर से सभी यूजर्स को ऐप में एक आइकन मिलेगा, जिसमें कई ऑप्शन दिए गए होंगे।
– यूजर्स को अब क्लासिक इंस्टाग्राम लोगो और साथ ही नारंगी, पीले, हरे, बैंगनी, काले, सफेद और कई रंगो के ऑप्शन दिखाई देंगे।
– उन्हें इंद्रधनुषी रंग का प्राइड इंस्टाग्राम लोगो भी दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो