11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Platforms में 12 वां विदेशी निवेश, Intel Capital खरीदेगी 1,894.50 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी

- Intel Capital खरीदेगी Jio Platforms में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी - RIL अब तक Jio Platforms की 25.08 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुका है

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 03, 2020

jio_investment.jpg

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) के जियो प्लेटफॉर्म ( Jio Platforms ) में एक और विदेशी इंवेस्टर का नाम जुड़ गया है। इस बार अमरीकी कंपनी इंटेल कैपिटल ( Intel Capital ) ने जियो में निवेश ( Jio Platforms Investments ) करने की घोषणा की है। इंटेल जियो ( Intel Jio Deal ) में 1,894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। शुक्रवार को आरआईएल ( Ril ) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंटेल जियो प्लेटफॉम्र्स में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। आपको बता दें कि जियो में 11 वें हफ्ते में 12 बड़ निवेश है।

अब 25 फीसदी की हिस्सेदारी बिकी
जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो प्लेटफॉम्र्स में हिस्सेदारी बेचकर बड़ी रकम जुटाई है। अगर इसमें इंटेल डील को भी शामिल कर लिया जाए तो आरआईएल जियो प्लेटफॉम्र्स में से अब तक 25.08 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है। जिससे कंपनी ने 1,17,588.45 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश जुटा लिया है। डील के लिए जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए और और इंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए लगाई गई है। आपको बता दें कि इंटेल कैपिटल आईटी की दिग्गज कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन की इंवेस्टमेंट यूनिट है।

इंटेल और अंबानी का बयान
इंटेल जियो डील पर मुकेश अंंबानी ने कहा कि ग्लोबल टेक कंपनियों के लिए इंटेल एक महत्वपूर्ण साझेदार है। इंटेल के साथ पार्टनरशिप का फायदा देश के लोगों को भी होगा। इस पार्टनरशिप से टेक कैपेसिटी को विस्तार देने में काफी मदद मिलेगी। वहीं इस डील पर इंटेल का कहना है कि सस्ती डिजिटल सर्विस देने पर जियो का फोकस है। इस इंवेस्टमेंट से भारत की डिजिटल सर्विस में बड़ा योगदान मिलेगा। जिससे देश के आम लोगों की जिंदगी बेहतर होगी।

अब तक इन कंपनियों ने किया है निवेश
- 22 अप्रैल, फेसबुक ने कंपनी में करीब 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी और 43,574 करोड़ रुपए का निवेश किया।
- 5 मई, सिल्वर लेक कंपनी ने 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदते हुए 5,665.75 करोड़ रुपये का निवेश किया।
- 8 मई, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने जियो प्लेटफॉम्र्स के 2.32 फीसदी शेयर खरीदे और 11,367 करोड़ रुप, के निवेश की घोषणा की।
- 17 मई को जियो प्लेटफॉम्र्स में जनरल अटलांटिक ने 1.34 फीसदी हिस्सेदारी को 6,598.38 करोड़ रुपए में खरीदा।
- 22 मई को केकेआर ने कंपनी में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीदी।
- 5 जून, मुबाडाला इन्वेस्टमेंट ने 1.85 फीसदी की हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ रुपए में हासिल की।
5 जून, सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉम्र्स की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ रुपए में खरीदी।
- 8 जून, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने कंपनी में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी 5683.50 करोड़ रुपए में खरीद डाली।
- 13 जून को टीपीजी ने जियो में 4546.80 करोड़ का निवेश कर 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।
- 13 जून देर रात एल केटरटन ने 1894 करोड़ का निवेश कर 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।
- 18 जून सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने 11,367 करोड़ रुपए का निवेश कर 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।