7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्होंने किया धरती के सबसे अमीर शख्स का फोन हैक, जांच में कई रहस्यों से उठा पर्दा

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की मौत से जुड़ा है जेफ बेजोस का कनेक्शन। पिछले साल ही खशोगी की हत्या तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हुई थी। अमरीकी सीनेट ने इस पत्रकार की हत्या के लिए मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार बताया था।

2 min read
Google source verification
Jeff Bezos and His Wife

इन्होंने किया धरती के सबसे अमीर शख्स का फोन हैक, जांच में कई रहस्यों से उठा पर्दा

नई दिल्ली। एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स यानी Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस सूर्खियों में हैं। इस बार किसी कारोबारी खबरों के लिए नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों के लिए। हाल ही में जेफ बेजोस ( Jeff Bezos ) की तलाक की खबरें भी आईं थी। अब उनके इसी तलाक का कनेक्शन सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से जुड़ता दिख रहा है। जेफ बेजोस की कुछ निजी तस्वीरें लीक होने के संबंध में जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने दावा किया है उनका फोन कोई और नहीं बल्कि सऊदी अरब के कुछ अधिकारियों ने हैक किया था।


पिछले साल ही हुई थी जमाल खशोगी की हत्या

इस मामले की जांच कर रहे डी बेकर ने रविवार को यह बात कही। उन्होंने जेफ बेजोस के फोन हैक को सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी हत्या को लेकर एक अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' की कवरेज से जुड़ा पाया। आपको बता दें कि इस अखबार का मालिकाना हक जेफ बेजोस के पास है। पिछले साल ही खशोगी की हत्या तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हुई थी। डी बेकर ने 'द डेली बीस्ट' नाम की एक वेसाइट पर लिखा, "हमारे जांचकर्ताओं और कई विशेषज्ञों ने बेहद विश्वास के साथ यह निष्कर्ष निकाला है कि सऊदी अरब ने बेजॉस का फोन हैक करके उनकी निजी जानकारियां हासिल कीं।"


जेफ बेजोस व मैकेंजी का हो चुका है तलाक

उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'यह स्पष्ट है कि एमबीएस वॉशिंगटन पोस्ट को एक बड़ा दुश्मन मानते हैं। उल्लेखनीय है कि सीआईए की ब्रीफिंग के बाद अमरीकी सीनेट ने इस पत्रकार की हत्या के लिए मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार बताया था। बात दें कि पिछले साल ही बेजोस का रिश्ता उनके दोस्त पैट्रिक वाइटसेल की पत्नी लॉरेन सांचेज के साथ सामने आया था। इसके बाद ही बेजोस की पत्नी मैकेंजी की तलाक की खबरें आईं थी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।