
pizza burger ghar par kaise banaye
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कई कंपनियां अपने चौथी तिमाही के आंकड़े पेश कर रही है। रिलायंस, आईसीआईसीआई और बाकी लीडिंग कंपनियों ने अपने आंकड़ों से मुनाफे और घाटे को पेश किया है। आज जिस कंपनी की हम बात करने जा रहे हैं उसने मात्र चार महीनों में पिज्जा बेकर अपने मुनाफे को दोगुना कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं इस कंपनी के बारे में...
दस गुना तक बढ़ा मुनाफा
इस कंपनी का नाम जुबिलैंट फूडवर्क्स है। कंपनी का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 10 गुना बढ़कर 68.06 करोड़ रुपए हो गया। ऑनलाइन बिक्री में तेजी और डोमिनोज के नए उत्पाद पेश होने से मुनाफा बढ़ा। 2016-17 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 6.71 करोड़ रुपए था। ताज्जुब की बात ये है कि एक साल के अंदर ही कंपनी ने अपने मुनाफे को 10 गुना तक बढ़ा दिया।
कंपनी के पास है डोमिनोज की फ्रैंचाइजी
जुबिलैंट फूडवर्क्स के पास भारत में डोमिनोज की मास्टर फ्रैंचाइजी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रति शेयर एक बोनस शेयर देने का प्रस्ताव मंजूर किया है। कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि 2017-18 की मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 792.55 करोड़ रुपए हो गई, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 616.35 करोड़ रुपए थी।
आय में भी हुआ इजाफा
पूरे वित्त वर्ष (2017-18) में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 206.40 करोड़ रुपए हो गया, जो कि 2016-17 में 67.25 करोड़ रुपए था। वहीं, आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 2,560.55 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,003.16 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को अलग से बताया है कि उसके निदेशक मंडल ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर और पांच रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है। इसके शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए है और बोनस के बाद प्रति शेयर लाभांश ढ़ाई रुपए पड़ेगा।
देश में डोमिनोज के 1134 स्टोर्स
जुबिलैंट फूडवर्क्स देश में एक हजार से ज्यादा डोमिनोज पिज्जा स्टोर्स का संचालन कर रही है। जबकि उसके स्टोर्स नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के स्टोर्स का संचालन भी जुबिलैंट फूडवर्क्स कंपनी ही कर रही है। भारत में डोमिनोज पिज्जा स्टोर्स के 1134 स्टोर्स हैं, जो देश के 266 शहरों में चल रहे हैं।
Published on:
09 May 2018 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
