4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु, हर बड़े काम से पहले लेते हैं इनसे सलाह

मुकेश अंबानी का नाम आते ही मन में आता है कि आखिर वो ऐेसे फैसले कैसे करते हैं जिसका लोहा पूरी इंडस्ट्री मानती है। तो आइए आपको मुकेश अंबानी के उस गुरु के बारे में बताते हैं जिनसे बात करके ही मुकेश अंबानी और पूरा अंबानी परिवार फैसला लेता है।

less than 1 minute read
Google source verification
mukesh ambani

ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु, हर बड़े काम से पहले लेते हैं इनसे सलाह

नई दिल्ली। कहते हैं सफल होने के लिए गुरु का होना जरुरी है। ये बात हर इंसान पर लागू होती है। फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग समेत कई ऐसे नाम है जो अपने गुरु की बात मानकर ही बड़े फैसले करते हैं। मुकेश अंबानी का नाम आते ही मन में आता है कि आखिर वो ऐेसे फैसले कैसे करते हैं जिसका लोहा पूरी इंडस्ट्री मानती है। तो आइए आपको मुकेश अंबानी के उस गुरु के बारे में बताते हैं जिनसे बात करके ही मुकेश अंबानी और पूरा अंबानी परिवार फैसला लेता है।

ये हैं अंबानी परिवार के गुरु

अंबानी परिवार के गुरु का नाम रमेशभाई ओझा हैं। ओझा गुजरात के पोरबंदर में संदीपनी वि‍द्यानि‍केतन आश्रम चलाते हैं। ओझा धीरूभाई अंबानी के वक्‍त से ही रमेशभाई अंबानी परि‍वार के आध्‍यात्मिक गुरु हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के वि‍वाह में भी रमेशभाई की बड़ी भूमि‍का रही थी। वहीं धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद दोनों भाइयों के बीच आपसी सुलह कराने में भी उनका योगदान रहा है।

कई बड़े राजनेता भी मानते हैं लोहा

रमेशभाई ओझा की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके आश्रम में गुजरात के कई बड़े नेता भी आते है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके आश्रम में जा चुके हैं।