
दुनिया में दूसरी सबसे महंगी है र्इशा अंबानी की शादी! मुकेशी अंबानी ने बेटी के लिए खर्च किया 720 करोड़
नर्इ दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की बेटी र्इशा अंबानी की शादी में केवल एक दिन ही बचा हुआ है। र्इशा अंबानी की शादी पीरामल समूह के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के सबसे महंगे शादियों में से एक यानी र्इशा अंबानी व आनंद पीरामल की शादी के लिए तैयारियां पिछले एक सप्ताह से चल रही हैं। देश-विदेश की कर्इ बड़ी हस्तियां शादी के इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं।
शादी पर 100 मिलियन डाॅलर खर्च होने का अनुमान
तेल से लेकर टेलिकाॅम सेक्टर में देश की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया के मुकेश अंबानी की बेटी शादी पर करीब 100 मिलियन डाॅलर (करीब 7.19 अरब रुपए) खर्च होने वाला है। ब्लूमबर्ग क्विंट की एक रिपोर्ट में इसके बारे में दावा किया गया है। साथ ही आपको बता दें कि करीब 37 साल पहले ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स आैर प्रिसेज डियाना की शादी में 110 मिलियन डाॅलर (करीब 7.91 अरब रुपए) का खर्च हुआ था।
दुनियाभर से मशहूर हस्तियों का जमावड़ा
प्री-वेडिंग कार्यक्रम उदयपुर में चल रहा है। इस कार्यक्रम में बियाॅन्स से लेकर अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन भी शिरकत करने आर्इं हैं। इस शादी में अतिथियों की संख्या इतनी अधिक है कि अंबानी व पीरामल खानदान को उदयपुर में पांच फाइव स्टार होटल को बुक करना पड़ा है। साथ ही मुंबर्इ में सभी तरह के लाॅजिस्टिक्स का देखभाल करने के लिए मुंबर्इ में एक वाॅर रूम भी तैयार किया गया है। लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदयपुर में करीब 100 चार्टर्ड विमानों का जमावड़ा लगा हुआ है।
जरूरतमंग लोगों के लिए भी खास प्रबंध
अंबानी परिवार सिर्फ शादी पर ही नहीं बल्कि उदयपुर के जरूरतमंद लोगों पर भी दिल खालेकर खर्च कर रहा है। अंबानी परिवार ने 5100 लोगों को लगातार चार दिनों के लिए तीनों समय के खाने का प्रबंध किया है। साथ ही 108 पारंपरिक भारतीय पेन्टिंग्स, पाॅटरी व दूसरे शिल्प कलाआें के लिए एक बाजार भी खोला है।
शादी के बाद 64 मिलियन डाॅलर के घर में रहेंग र्इशा व आनंद
र्इशा अंबानी व आनंद पीरामल की शादी का मुख्य कार्यक्रम मुंबर्इ में 27 मंजिल एंटीला में होगा। बता दें कि एंटीला में अंबानी परिवार रहता है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने चीन के जैक मा को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। हाल ही में ये खबर आर्इ थी कि र्इशा आैर आनंद शादी के बाद मुंबर्इ के गिल्टा बिल्डिंग में रहेंगे। ये आलीशान महल हीरे की थीम पर बना है जिसकी कुल कीमत 64 मिलियन डाॅलर (करीब 4.06 अरब रुपए) बतार्इ जा रही है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
12 Dec 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
