
बाबा रामदेव की हुर्इ 'रुचि'! उधारकर्ताआें ने रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए पतंजलि आयुर्वेद को दी मंजूरी
नर्इ दिल्ली। अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहण में योग गुरु बाबा रामदेव ( baba ramdev ) की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ( Patanjali Ayurved Limited ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गत मंगलवार को उधारकर्ताअों ने रुचि सोया के अधिग्रहण को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की 4,325 करोड़ रुपए की बिड काे मंजूरी दे दी है। बता दें कि कर्ज की बोझ में डूबी रुचि सोया ( Ruchi Soya ) के 9,300 करोड़ रुपए कर्ज काे रिकवर करने के लिए लेंडर्स ने पतंजलि आयुर्वेद को इस अधिग्रहण के लिए मंजूरी दी है। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद को बिडिंग में अडानी समूह की अडानी विल्मर से प्रतिस्पर्धा मिली थी। बाद में अडानी विल्मर ने इस बिडिंग प्रक्रिया से अपना नाम वापस ले लिया था।
96 फीसदी वोट के साथ पतंजलि को मिली मंजूरी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेद के पक्ष में 96 फीसदी वोटिंग के साथ लेंडर्स ने इस मंजूरी पर अपनी मुहर लगार्इ थी। अब इस अधिग्रहण के साथ ही पतंजलिय आयुर्वेद सोयाबीन तेल व इससे बनने वाले अन्य उत्पादों में एक बड़ी कंपनी बन गर्इ है। दिसंबर 2017 में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक आैर डीबीएस बैंक की एप्लिकेशंस के बाद रुचि सोया को नेशनल कंपनी लाॅ ट्रिब्युनल में दिवालिया प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया था। इस दौरान कंपनी प्रबंधकीय मामलों को देखने आैर दिवालिया प्रक्रिया में मदद करने के लिए शैलेंद्र अजमेरा को रिजाॅल्युशन प्रोफेशनल के तौर पर नियुक्त किया गया था।
कर्इ बैंकों पर रुचि सोया का कर्ज 9,345 करोड़ रुपए
अडानी विल्मर द्वारा नाम वापस लेने के बाद पतंजलि ही इस बिडिंग में इकलौती बिडर थी। पिछले माह ही पतंजलि ने इस बिडिंग में 200 करोड़ रुपए का इजाफा की थी। इसमें कंपनी को 1,700 करोड़ रुपए का कैपिटल इन्फ्युजन को नहीं जोड़ा गया था। रुचि सोया को वित्तीय क्रेडिटर्स को 9,345 करोड़ रुपए की देनदारी है। कंपनी वित्तीय लेनदारों में भारतीय स्टेट बैंक भी है, जिसके प्रति रुचि सोया की सबसे बड़ी देनदारी है। रुचि साेया की भारतीय स्टेट बैंक के प्रति 1,800 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के प्रति 816 करोड़ रुपए, पंजाब नेशनल बैंक के प्रति 743 करोड़ रुपए आैर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के प्रति 608 करोड़ रुपए की देनदारी है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Published on:
01 May 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
