
Vijay Mallya
नई दिल्ली। लंबे समय से ठप पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं देने का मुद्दा कंपनी के चेयरमैन विजय माल्या के सामने एक बार फिर आ खड़ा हुआ है। किंगफिशर के कर्मचारियों ने एक खुले पत्र में माल्या पर देश की और खासकर विमानन उद्योग की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। किंगफिशर एयरलाइंस के एक तत्कालीन कर्मचारी की पत्नी ने अपने पति को वेतन का भुगतान नहीं किए जाने के चलते पैदा हुई आर्थिक परेशानी को लेकर 4 अक्टूबर, 2012 को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस पर चिट्ठी में कर्मचारियों ने कहा कि माल्या के हाथ खून से सने हैं।
पत्र में और क्या
कर्मचारियों ने खुले पत्र में कहा है, हम आपकी उदासीनता की वजह से लगातार पीड़ा और तनाव में हैं। हालांकि, किंगफिशर एयरलाइंस के बारे में आपको कोई पछतावा नहीं होने की टिप्पणी से हमें अधिक पीड़ा हुई है। हमारे लिए एयरलाइंस का अस्तित्व अब भी है क्योंकि हम अब भी बिना वेतन के पेरोल पर है।
Published on:
06 Mar 2016 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
