
विस्तार योजना के तहत मार्क्स एंड स्पेंसर ने भारत में खोला 75 वां स्टोर
नई दिल्ली। ब्रिटिश रिटेलर, माक्र्स एण्ड स्पेंसर ने विस्तार योजना के तहत चेन्नई में अपना 75 वां स्टोर खोला एवं हैदराबाद में एक अन्य स्टोर खोला। ये नए स्टोर वूमेंस वियर, मेन्स वियर, किड्स वियर, लिंगरी और ब्यूटी श्रेणियों में ब्रांड के लेटेस्ट कलेक्षन के साथ माक्र्स एण्ड स्पेंसर की सर्वश्रेश्ठ गुणवत्ता प्रदर्षित करते हैं।
एमएण्डएस के स्टोर निरंतर खुलते जाने से भारत के लिए इसकी प्रतिबद्धता प्रदर्षित होती है, जो कंपनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ता अंतर्राश्ट्रीय बाजार है। आज एमएण्डएस के पास 32 षहरों में 76 स्टोर हैं और यह अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। पिछले 48 दिनों में एमएण्डएस 6 स्टोर खोल चुका है और आॅनलाईन बाजार में भी अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने मजबूत परिणाम दर्ज किए हैं, और 20 प्रतिषत ज्यादा ग्राहकों द्वारा एमएण्डएस चुने जाने के कारण 2018 में एलएफएल सेल्स बढ़ गई।
स्टोर खोलने के अलावा भारत में एमएण्डएस के नए प्रयासों में विकसित होते भारतीय ग्राहकों की गहरी समझ के साथ नया अभियान षामिल है। पिछले माह माक्र्स एण्ड स्पेंसर ने केवल भारत के लिए निर्मित अपना पहला मार्केटिंग अभियान, ‘रिथिंक’ पेष किया, ताकि यह बाजार के लिए प्रासंगिक बने रहकर ग्राहकों की चहेती सेवाएं उन्हें प्रदान करता रहे। रिथिंक के साथ एमएण्डएस एक्सपर्ट स्टाईल का परामर्ष प्रदान करता है।
Published on:
28 Mar 2019 05:51 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
