18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोसॉफ्ट के CEO की सैलरी में हुआ 66 फीसदी का इंक्रीमेंट, 300 करोड़ के पार पहुंची सालाना सैलरी

सत्या नडेला की सैलरी में हुई इंक्रीमेंट 66 फीसदी बढ़कर 4.29 करोड़ डॉलर पहुंची सैलरी

less than 1 minute read
Google source verification
satya nadela

नई दिल्ली। दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की सैलरी में भारी इजाफा हुआ है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला की वार्षिक आय 2018-19 में 66 फीसदी बढ़कर 4.29 करोड़ डॉलर (304.59 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है।


23 लाख डॉलर है नडेला की सैलरी

आपको बता दें कि इस इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट के वित्तीय परिणाम काफी अच्छे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार नडेला का वेतन 23 लाख डॉलर (16.33 करोड़ रुपये) है। उनकी आय में ज्यादातर हिस्सा शेयरों का रहा है।


शेयरों से भी करते हैं कमाई

बता दें कि उन्हें शेयरों पर 2.96 करोड़ डॉलर (210.16 करोड़ रुपये) की कमाई हुई, जबकि 1.07 करोड़ डॉलर (75.97 करोड़ रुपये) गैर-शेयर प्रोत्साहन योजना से प्राप्त हुए। शेष 1,11,000 डॉलर (78.81 करोड़ रुपये) की कमाई अन्य प्राप्तियों से हुई।


दिग्गज कंपनियों में शामिल है माइक्रोसॉफ्ट

हैदराबाद में जन्मे नडेला की कमाई वित्त वर्ष 2017-18 में 2.58 करोड़ डॉलर रही थी। नाडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे। उनके कार्यकाल में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग में एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है।