27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के इन अमीरों को पछाड़कर 7वें सबसे धनवान बने Mukesh Ambani

Mukesh Ambani ने Warren buffett, Google के Larry page जैसे अमीरों को छोड़ा पीछे टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पूरे Asia से एकमात्र Mukesh Ambani शामिल

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 10, 2020

Reliance industries

Mukesh Ambani defeat these rich people in world to become 7th richest

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के दौरान मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) ने अपनी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा किया है। जिसकी वजह से वॉरेन बफेट, लैरी पेज जैसे दिग्गज उद्योगपतियों को पछाड़कर मुकेश अंबानी फोब्र्स रियल टाइम बिलिनेयर रैंकिंग्स ( Forbes Real Time Billionaire Rankings ) में दुनिया के 7वे ( Mukesh Ambani World 7th Richest Person ) सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अगर दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की बात करें तो एशियाई महाद्वीप से मुकेश अंबानी इकलौते उद्योगपति हैं। फोब्र्स के अनुसार मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 69.9 अरब डॉलर पर आ गई है।

आपको बता दें कि मार्च और अप्रैल के मध्य तक में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी काफी नीचे आ गए थे। उसके बाद अंबानी ने जियो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी बेचकर एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश एकत्र किया और अपने आपको कर्जमुक्त किया। जिससे कंपनी के शेयर आसमान छूने लगे। जिसकी वजह से उनकी संपत्ति में भी इजाफा देखने को मिला।

20 दिन में हुआ संपत्ति में इतना इजाफा
मुकेश अंबानी 20 जून को फोब्र्स की लिस्ट में नौवें स्थान पर मौजूद थे। उस दौरान उनकी कुल संपत्ति 64.5 अरब डॉलर थी। यानी 20 दिनों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5.4 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप की बात करें तो हाल के दिनों में 12 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया था।

ऐसे तय होती है संपत्ति
वास्तव में फोब्र्स रियल टाइम बिलिनेयर रैंकिंग्स में संपत्ति की गणना शेयर की कीमत के आधार पर तय होती है। जो कि प्रत्येक पांच मिनट में तय होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी का शेयर 42 फीसदी है। आज इसके शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसका शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज इसका शेयर 1878.50 रुपए पर बंद हुआ, जबकि 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1884.40 रुपए है।