अन्य कैटिगरीज के लिए ऐमजॉन की रिटर्न पॉलिसी अभी भी बरकरार है और यूजर्स जररूत न होने पर प्रॉडक्ट रिसीव होने के 7 से लेकर 30 दिनों तक उसे लौटा सकते हैं। ऐमजॉन इंडिया का एक ऐसा पेज भी है, जहां पर बताया गया है कि किन आइटम्स को रिटर्न पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता। इनमें सॉफ्टवेयर, जूलरी, विडियो गेम, बेबी और पर्नसल केयर प्रॉडक्ट्स शामिल हैं।