18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में सर्दी-जुकाम की इस दवा पर प्रतिबंध को चुनौती देगी P&G

आपने भी सर्दी-जुकाम में खाई होगी ये दवा, अब हो चुकी है प्रतिबंधित, जाने इसके पीछे वजह

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Mar 16, 2016

PandG

PandG

मुंबई। फार्मा क्षेत्र की कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने उसकी सर्दी-जुकाम की दवा विक्स ऐक्शन 500 पर सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को कानूनी चुनौती देने का फैसला किया है। सरकार ने कुल 344 दवाओं से स्वास्थ्य को नुकसान का अंदेशा जताते हुए देश में उनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें विक्स ऐक्शन 500 एक्सट्रा भी शामिल है जो पैरासिटामोल, फेनिलफ्रिन और कैफाइन का कॉम्बिनेशन है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक गजट अधिसूचना जारी कर इन दवाओं को प्रतिबंधित किया है। कंपनी ने बताया कि सरकार के आदेश का तत्काल पालन करते हुए उसने भारतीय बाजार में इस दवा को ना बेचने का फैसला किया है, लेकिन वह प्रतिबंध को कानूनी चुनौती देगी। उसने कहा कि विक्स ऐक्शन 500 एक्सट्रा अपनी गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और असरदार है तथा अनुसंधानों से यह बात साबित होती है। कंपनी ने कल बीएसई को बताया था कि ग्राहकों के स्वास्थ्य की रक्षा उसकी प्राथमिकता है और विक्स एक्शन500 एक्सट्रा सहित उसके सभी उत्पाद शोध आधारित हैं तथा उनकी गुणवत्ता उच्च स्तरीय है।

ये भी पढ़ें

image