
नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली स्थित मॉडल टाउन फेज 2 के निवासी नोएडा सेक्टर 63 स्थित आईटी कंपनी में काम करते हैं। मेट्रो शुरू होने की खबर से काफी खुश थे। आज मयंक को किसी काम से ऑफिस यानी नोएडा जाना था। ऐसे में उन्होंने सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर येलो लाइन के दिल्ली मेट्रो स्टेशन से बैठे और राजीव चौक उतरकर ब्लू लाइन के ट्रैक पर चले गए। करीब एक घंटा इंतजार के बाद जब मेट्रो नहीं आई तो उन्होंने पत्रिका के रिपोर्टर को फोन कर जानकारी दी कि ब्लू लाइन मेट्रो एक घंटे से नहीं आई है। तब उन्हें रिपोर्टर ने बताया कि ब्लू लाइन मेट्रो चालू नहीं हुई है। फिर उनका सवाल था कि आखिर ब्लू लाइन कब चालू होगी?
यह कहानी और सवाल सिर्फ मयंक का नहीं है। बल्कि उन तमाम लोगों का है जिनको इस बात की तो जानकारी है कि मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन यह नहीं पता कि कौन सी लाइन कब शुरू होगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नोएडा, ग्रेटर नोएडा का सफर करने वालों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा कब मिलेगी?
कब शुरू होगी ब्लू लाइन
येलो लाइन शुरू होने के बाद अब सभी को ब्लू लाइन के शुरू होने का इंतजार है। इसका कारण दिल्ली और नोएडा के बीच जाने वाले मेट्रो पैसेंजर की तादाद लाखों में है। डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली और नोएडा के बीच ब्लू लाइन 9 सितंबर से संचालित होगी। आपको बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में 57.13 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था। जिसके बाद मार्च 2020 में यह संख्या घटकर 46.53 लाख रह गई थी। जिसका कारण कोरोना वायरस को माना जा रहा था। वैसे डीएमआरसी की ओर से उस वचक्त कहा गया था कि बीते कुछ सालों में मार्च के महीने में फरवरी के मुकाबले पैसेंजर की संख्या में कम होने का ट्रेंड देखा गया है।
फेज में शुरू होगी दिल्ली मेट्रो
सोमवार से सबसे पहले मेट्रो येलो लाइन (समयपुर बादली-हुड्डा सिटी सेंटर) पर चलनी शुरू हुई और 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन होने लगेगा। पहले चरण में दिल्ली मेट्रो दो पालियों में सुबह 7 से 11 बजे तक और दोपहर बाद 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। दूसरे फेज में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम चार बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी। 12 सितंबर से मेट्रो की सर्विस सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।
Published on:
07 Sept 2020 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
