
samsung G9198
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता दुनिया की दो शीर्ष कंपनियों के बीच पेटेंट विवाद का निपटारा हो गया है। पेटेंट को लेकर चली लंबी कानूनी लड़ाई में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अमेरिकी कंपनी एपल को 36.5 अरब रुपए (548 मिलियन डॉलर) का हर्जाना देगा। नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया में गुरुवार को अमरीकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने संयुक्त बयान में कहा कि सितंबर में आंशिक फैसला एपल के हक में जाने के बाद सैमसंग 548 मिलियन डॉलर चुकाने पर सहमत हो गई है। हालांकि सैमसंग ने कहा कि अपील पर यदि फैसला बदलता है या रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में सैमसंग पूरे पैसे की मांग करेगी। इसके अलावा, उसने मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें : डिजिटल पहल को सफल बनाने के लिए लेनदेन की कम लागत अहम
यह भी पढ़ें : विज्ञापन में तीसरे नंबर पर आया बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद
फैसले से निराश है सैमसंग
सैमसंग ने कहा कि हम लोग कोर्ट के ऑर्डर से निराश हैं। एपल द्वारा पेटेंट हर्जाने को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि कोर्ट ने पेटेंट की वैधता को भी जानने की कोशिश नहीं की।
ये है विवाद
सैमसंग और एपल के बीच स्मार्टफोन पेटेंट विवाद 2011 से चल रहा है। सैमसंग पर कुछ तकनीक और पैकेजिंग पेटेंट चुराने का आरोप लगाकर एपल ने 2.5 बिलियन डॉलर का केस किया था। इनमें ज्यादातर एपल के आईफोन और सैमसंग के गैलेक्सी रेंज के मोबाइल आदि डिवाइस को लेकर विवाद था। 2012 में एपल के पक्ष में फैसला सुनाया गया, लेकिन फिर भी उसे हर्जाने के एक बिलियन डॉलर दिए गए। मामले पर दोबारा अपील की गई। कोर्ट ने कुछ मामलों में केस खारिज भी कर दिया था। अब सैमसंग को 36.5 अरब रुपए एपल को चुकाने होंगे।
Published on:
06 Dec 2015 10:49 am

बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
