26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिएट का मुनाफा 53% बढ़ा, स्ट्राइड्स आर्कोलैब को 70cr का मुनाफा

सिएट लिमिटेड को 31 मार्च को समाप्त आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 89.44 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

May 23, 2015

ceat

ceat

नई दिल्ली।
टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की
आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 89.44 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह वित्त वर्ष
2013-14 के इसी अवधि के 58.57 करोड़ रूपए से 52.70 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बीएसई
को बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 17.80 प्रतिशत बढ़कर 253.78 करोड़ के
मुकाबले 298.97 करोड़ रूपए पर पहुंच गई।

कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त
वर्ष में उसका कुल मुनाफा वित्त वर्ष 2013-14 के 1411.95 करोड़ रूपए के मुकाबले
01.97 प्रतिशत बढ़कर 1439.85 करोड़ रूपए पर पहुंच गया, जबकि इस दौरान उसकी कुल आय
5375.35 करोड़ रूपए से 04.37 प्रतिशत बढ़कर 5610.29 करोड़ रूपए हो
गई।

स्ट्राइड्स आर्कोलैब को 70 करोड़ का मुनाफा

दवा बनाने वाली कंपनी
स्ट्राइड्स आर्कोलैब को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल
आधार पर 69.66 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 की इसी
अवधि में उसे 48.26 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ था। कंपनी ने बीएसई को बताया कि
आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 3612.92 करोड़ रूपए के मुकाबले 85.26 प्रतिशत कम होकर
532.32 करोड़ रूपए पर आ गयी।

कंपनी ने बताया कि समाप्त वित्त वर्ष 2014-15
में उसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2013-14 के 276.45 करोड़ रूपए से 8.26 प्रतिशत
बढ़कर 299.31 करोड़ रूपए हो गया, जबकि इस अवधि में उसकी कुल आय 1165.04 करोड़ रूपए
से 12.92 प्रतिशत गिरकर 1014.08 करोड़ रूपए पर आ गयी। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल
की बैठक में शेयरधारकों को 30 प्रतिशत लाभांश देने की मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़ें

image