
भारतीय वायुसेना की उपलब्धि पर उद्योगपति रतन टाटा ने किया ट्वीट, पीएम मोदी को कही ये बात
नई दिल्ली।पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ के जवानों के शोक में पूरा देश गमगीन है। भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए एशिया में सबसे बड़े ट्रेड वॉर के बाद भारतीय वायुसेना ने जांबाजी दिखाते हुए सीमापार बैठे आतंकियों को करारा जवाब दिया है। वायुसेना के जवानों ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए। हमले में जैश के 300 से ज्यादा जवान मारे गए और तीन आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। इसको लेकर उद्योगपति रतन टाटा ने प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई भी दी।
टाटा का ट्वीट
रतन टाटा ने ट्वीट कर लिखा कि वे पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हवाई हमले के लिए प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकी ठिकानों के होने की बात कभी नहीं कबूलता था। उन्होंने लिखा कि कुछ दिन पहले सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेने में भारत को गर्व है। अपने इस ट्वीट संदेश में रतन टाटा ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया हुआ है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
27 Feb 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
