scriptभारतीय वायुसेना की उपलब्धि पर उद्योगपति रतन टाटा ने किया ट्वीट, पीएम मोदी को कही ये बात | Ratan Tata said this to Indian airforce and Modi after Pakistan attack | Patrika News

भारतीय वायुसेना की उपलब्धि पर उद्योगपति रतन टाटा ने किया ट्वीट, पीएम मोदी को कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2019 02:11:04 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

उद्योगपति रतन टाटा ने प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई दी।
पाकिस्तान अपने यहां आतंकी ठिकानों के होने की बात कभी नहीं कबूलता था – टाटा
ट्वीट में रतन टाटा ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया हुआ है।

Ratan Tata

भारतीय वायुसेना की उपलब्धि पर उद्योगपति रतन टाटा ने किया ट्वीट, पीएम मोदी को कही ये बात

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ के जवानों के शोक में पूरा देश गमगीन है। भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए एशिया में सबसे बड़े ट्रेड वॉर के बाद भारतीय वायुसेना ने जांबाजी दिखाते हुए सीमापार बैठे आतंकियों को करारा जवाब दिया है। वायुसेना के जवानों ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए। हमले में जैश के 300 से ज्यादा जवान मारे गए और तीन आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। इसको लेकर उद्योगपति रतन टाटा ने प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें

इसलिए नाराज हैं भारत के रिटायर्ड अर्धसैनिक, सरकार के सामने रखी ये मांग


टाटा का ट्वीट

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

रतन टाटा ने ट्वीट कर लिखा कि वे पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हवाई हमले के लिए प्रधानमंत्री और वायुसेना को बधाई देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकी ठिकानों के होने की बात कभी नहीं कबूलता था। उन्होंने लिखा कि कुछ दिन पहले सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेने में भारत को गर्व है। अपने इस ट्वीट संदेश में रतन टाटा ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया हुआ है।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो