25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द होगी RCOM-एयरसेल विलय की घोषणा, पहले दिन 25000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

बाद में बनने वाली नई कंपनी के काम करने के पहले दिन से ही 25,000 करोड़ रुपए कमाई होगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Jun 24, 2016

R-COM Aircel Deal

R-COM Aircel Deal

मुंबई। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के विलय की घोषणा 15 दिन के भीतर हो सकती है। महीनों की बातचीत के बाद इस विलय के बाद नई बनने वाली कंपनी के पहले ही दिन से 25,000 करोड़ रुपए का कारोबार करने की संभावना है।

एक सूत्र ने बताया कि यह समझौता अपने अंतिम दौर में है। कंपनियों के विलय की घोषणा 10-15 दिन के भीतर की जा सकती है। बाद में बनने वाली नयी कंपनी के काम करने के पहले दिन से ही 25,000 करोड़ रुपए कमाई होगी। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, आर कॉम तथा एयरसेल लि. के शेयरधारक मैक्सिस कम्युनिकेशंस बेर्हाड (एमसीबी) तथा सिंद्या सिक्युरिटीज एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लि. द्वारा बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है तथा आरकॉम के भारतीय वायरलेस कारोबार तथा एयरसेल के बीच विलय की जल्दी ही घोषणा की जाएगी।

हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि कोई भी समझौता नियामकीय, शेयरधारकों तथा तीसरे पक्ष की मंजूरी पर निर्भर है। पिछले महीने कंपनी तथा एयरसेल ने संभावित विलय के लिए बातचीत की अवधि 30 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया था। यह दूसरा मौका था जब कंपनियों ने विलय के लिए बातचीत को लेकर अवधि बढ़ा दी थी। इससे पहले, दोनों कंपनियों ने 22 मार्च को विलय के लिए बातचीत 60 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।

इसी बीच मुंबई में कंपनी द्वारा एयरसेल के जल्द विलय की घोषणा के बाद आरकॉम के शेयरों में चार प्रतिशत का उछाल देखा गया। बंबई शेयर बाजार पर कंपनी के शेयर 4.19 प्रतिशत उछाल के साथ 49.70 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। दिन के समय इसके शेयर 5.76 प्रतिशत उछलकर 50.45 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी कंपनी के शेयर 4.19 प्रतिशत सुधरकर 49.70 रुपए पर बंद हुए।

ये भी पढ़ें

image