
RIL profit down in 4th quarter, Jio profit up 178 percent
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) को वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 37.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 6,546 करोड़ रुपए रहा, जोकि इसके पहले के वित्तीय वर्ष में इसी अवधि के दौरान 10,427 करोड़ रुपए रहा था। वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) के नेट प्रोफिट में 177.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। आरआईएल बोर्ड ने ( RIL Board ) 53125 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू ( Rights Issue Reliance ) को मंजूरी दी है।
रिलायंस के चौथी तिमाही के आंकड़े
नियामकीय फाइलिंग में आरआईएल ने कहा कि असाधारण आइटम्स को छोड़कर कुल लाभ 3.7 फीसदी बढ़कर 10,813 करोड़ रुपए यानी 1.4 अरब डॉलर हो गया है। असाधारण आइटम्स सहित कुल लाभ 37.2 फीसदी घटकर 6,546 करोड़ यानी 0.9 अरब डॉलर हो गया। रिलायंस के अनुसार असाधारण आइटम्स पर खर्च वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 4,267 करोड़ रुपए रहा, जो मुख्य रूप से कोविड-19 के प्रभाव और लाइसेंस फी के लिए इनक्रीमेंटल दायित्व के कारण हुआ।
रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 177.5 फीसदी बढ़ा
वहीं बात रिलायंस जियो की करें तो वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए साल-दर-साल आधार पर शुद्ध लाभ में 177.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। पिछले वित्त वर्ष चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 2,331 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि के दौरान के शुद्ध लाभ से 840 करोड़ रुपए अधिक है। स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 2,331 करोड़ रुपए : यह एजीआर बकाया पर 31 करोड़ रुपए के प्रत्यावर्तन से संबंधित प्रावधान की तिमाही के दौरान की असाधारण आय है।
राइट्स इश्यू को दी मंजूरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 1,257 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 53,125 करोड़ रुपए तक के राइट्स इश्यू को म्।मंजूरी दे दी है। आरआईएल ने नियामकीय दाखिले में कहा है कि 30 अप्रैल, 2020 को हुई बोर्ड की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा रिकॉर्ड तिथि जो बाद में अधिसूचित की जाएगी तक कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरहोल्डर्स के लिए राइट्स आधार पर कंपनी के 10 रुपए के इक्विटी शेयर को जारी करने पर विचार किया गया और उसे मंजूरी दे दी गई, और इश्यू का आकार 53,125 करोड़ रुपए है। राइट्स एनटाइटलमेंट का अनुपात रिकॉर्ड तिथि पर पात्र शेयरधारकों के प्रत्येक 15 इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर होगा।
किश्तों में होगा भुगतान
इश्यू प्राइस पेमेंट के संबंध में फाइलिंग में कहा गया है कि 25 फीसदी पेमेंट आवेदन पर करनी होगी। बाकी का भुगतान एक या एक से किश्तों में किया जाएगा, जिसे बोर्ड या बोर्ड की समिति द्वारा समय-समय पर तय किया जा सकता है। बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि सहित इश्यू के अन्य नियम और शर्तों को तय करने के लिए एक राइट इश्यू समिति का भी गठन किया है। विश्लेषकों के अनुसार, राइट्स इश्यू कंपनी को कर्जमुक्त बनने की दिशा में आरआईएल के लिए एक बड़ी घटना है।
Updated on:
01 May 2020 08:23 am
Published on:
01 May 2020 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
