
Tesla CEO Elon Musk raises concern over electric cars and electricity demand
नई दिल्ली। मशहूर ऑटो कंपनी टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर में गुरुवार को 8.18 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है। इस गिरावट के बाद ही एलन मस्क को 2 मिनट में 1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस भारी गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप 4.12 अरब डॉलर (28,428 करोड़ रुपए) घट गया है।
कंपनी की बिक्री में आई कमी
जनवरी-मार्च तिमाही में टेस्ला की वाहन बिक्री में भी काफी गिरावट आई थी, जिसके बाद कंपनी की बिक्री 31 फीसदी घट गई है। आपको बता दें कि अब तक के कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी को इससे पहले कभी भी इतनी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। टेस्ला ने बुधवार को वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए थे।
एलन मस्क की संपत्ति में आई भारी गिरावट
टेस्ला के शेयर में गिरावट से सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 91.4 करोड़ डॉलर ( 6306.6 करोड़ रुपए ) घटकर 22.5 अरब डॉलर रह गई है। इस गिरावट को अब तक की सबसे गिरावट माना जा रहा है। मस्क की नेटवर्थ में टेस्ला की शेयरहोल्डिंग भी शामिल है। आपको बता दें कि इस अवधि में कंपनी ने 63 हजार गाड़ियों की डिलिवरी की थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी ने 90,966 कारें बेची थीं।
पहले के मुकाबले हैं 31 फीसदी कम हुई बिक्री
आपको बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले यह 31 फीसदी कम है। जनवरी-मार्च में टेस्ला की बेस्ट सेलिंग कार- मॉडल 3 सेडान की 50,900 यूनिट बिकी हैं। वहीं, अगर हम लग्जरी- मॉडल एस सेडान और मॉडल एक्स एसयूवी की 12,100 यूनिट बिकी हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
05 Apr 2019 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
