
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की हैं ये दो बहनें, आखिर लाइमलाइट से हमेशा क्यों रहती हैं दूर
नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर खानदान अंबानी के दो भाई मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आपको पता हैं इनकी दो बहनें भी हैं, लेकिन शायद हम और आप इसलिए नहीं जानते कि ये दोनों बने हमेशा ही लाइमलाइट से दूर अपनी दुनिया में रहती है। रक्षाबंधन आने ही वाला है, ऐसे में पत्रिका आपको बता रहा है देश के सबसे अमीर भाइयों की बहनों के बारे में जिनके बारे में आपने शायद ही कही पढा या जाना हो।
मुकेश अंबानी की हैं दो बहनें
अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी किसी ना किसी कारण से हर दिन स्पॉटलाइट में आ ही जाते हैं। लेकिन मुकेश अंबानी की दोनों ही बहनों को स्पॉटलाइट में रहना ज्यादा पंसद नहीं हैं। इसलिए दोनों कभी स्पॉटलाइट में नहीं आई। शायद इसलिए ही बहुत कम लोग ये जानते होगें की मुकेश अंबानी की दो बहने भी हैं। इस राखी हम आपको उनके ही बारे में बताने जा रहे हैं। मुकेश और अनिल अंबानी की दोनों बहनों का नाम हैं नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर। दोनों ही कभी स्पॉटलाइट में नहीं रही इसलिए इन दोनों के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
इसलिए रहती है स्पॉटलाइट से दूर
आप में से बहुत लोग इस बात से अनजान हैं। क्योंकि दोनों ही बहनों ने स्पॉटलाइट और करोबार से दूर रहकर घर संभालना चुना । दोनों ही बहनों ने करोबार से दूरी बना रखी हैं।जबकि अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी बड़े करोबारियों में से एक हैं। बता दें की मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। इतना ही नहीं 50 अरब डाॅलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानि एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं।तो वहीं अनिल अंबानी आरकॉम के मालिक हैं। खबरों की माने तो इस राखी जब दोनों बहने मुकेश अंबानी के राखी बांधने आएंगी तो मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी उन्हें बेहद ही खास तोफा देने वाले हैं।
Published on:
21 Aug 2018 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
