scriptये हैं वो अरबपति जो अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़ कर जाना चाहते कोई संपति | These billionaire parents will not leave any property for their kids | Patrika News
कारोबार

ये हैं वो अरबपति जो अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़ कर जाना चाहते कोई संपति

अक्‍सर कहा जाता है कि मां-बाप बच्चों के लिए ही जीते और कमाते हैं।
 
 
 
 
 
 

नई दिल्लीSep 28, 2018 / 03:31 pm

manish ranjan

waran buffett

ये है वो अरबपति जो अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़कर जाना चाहते कोई सम्‍पत्ति

नई दिल्ली। अक्‍सर कहा जाता है कि मां-बाप बच्चों के लिए ही जीते और कमाते हैं। लेकिन दुनिया में कई ऐसे अरबपति हैं जो ये ऐलान कर चुके हैं कि वे अपनी अरबों की दौलत अपने बच्‍चों के लिए नहीं, बल्कि दूसरों के बच्चों के लिए छोड़कर जाना चाहते हैं। ऐसे लोगों में सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स और वारेन बफे से लेकर कई टॉप नाम हैं। आइए जानते हैं कि इनकी शख्सियत और सबकुछ दान करने के कारण

बिल गेट्स ने दान की अपनी संपत्ति
8760 करोड़ डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बिल गेट्स के बिल की दो बेटियां और एक बेटा हैं। वह कह चुके हैं कि वह अपनी संपत्ति इंसानियत को दान करेंगे और बच्‍चों के लिए कम से कम छोड़कर जाएंगे। इसके लिए उन्होंने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन भी बना रखा है। सन 2000 में बिल गेट्स ने अपनी पत्नी मिलिंडा गेट्स के नाम पर बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन की शुरुआत की थी। यह पूरे विश्व में समाजसेवा के कार्य करता है। लगभग 60 साल के बिल गेट्स अपनी दौलत का काफी बड़ा हिस्सा अपनी फाउंडेशन में दान कर चुके हैं। सिर्फ मई 2013 में बिल गेट्स ने इस फाउंडेशन में करीब 28 बिलियन यूएस डॉलर दान किए थे।

वॉरेन बफे ने भी अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़ी संपत्ति
7576 करोड़ डॉलर की संपत्ति वाले अमीर शख्स वॉरेन बफे की अमेरिका के अमीरों को दान के लिए प्रेरित करने में बड़ी भूमिका रही है। बफे के तीन बच्चे हैं। लेकिन वो ऐलान कर चुके हैं कि वे अपनी 99 फीसदी संपत्ति दान कर देंगे। इसके बाद आते है अमेरिकी फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन जॉर्ज लुकास जिनके पास 510 करोड़ डॉलर की कुल संपत्ति है। 2012 में डिज्नी को पूरा स्टार वॉर्स प्रोजेक्ट बेचने वाले लुकास के चार बच्चे हैं। इस डील से हुआ मुनाफा वह अगली पीढ़ी की शिक्षा के लिए दान कर चुके हैं। अपनी आधी विरासत दान करने का एेलान वह 2010 में ही कर चुके थे।

जैकी चेन भी नहीं है पीछे
मशहूर एक्टर जैकी चेन अपनी 35 करोड़ डॉलर की संपत्ति दान करना चाहते हैं। इसमें से उनके बेटे को कुछ नहीं मिलेगा। जैकी चैन कहते हैं कि उसे अपना पैसा खुद कमाना होगा। यूनिसेफ के एम्बैसडर चैन गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ वन्य जीव संरक्षण में भी खूब पैसा खर्च करते रहते हैं। 66 साल के संगीतकार स्टिंग के छह बच्चे हैं। 30 करोड़ डॉलर की संपत्ति वाले स्टिंग बच्चों से कह चुके हैं कि ईमानदारी से मेहनत करो और अपनी जिंदगी खुद बनाओ। इसलिए वे अपने बच्‍चों के लिए कुछ भी छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं। मशहूर संगीतकार एल्‍टन जॉन ने भी कहा है कि अगर वे सारी संपत्ति दो बेटों के नाम कर देंगे तो बच्चों की जिंदगी खराब हो जाएगी। जॉन के मुताबिक बच्चों को खुद अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए।

 

Home / Business / ये हैं वो अरबपति जो अपने बच्चों के लिए नहीं छोड़ कर जाना चाहते कोई संपति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो