26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वालमार्ट इंडिया ‘महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 100 कंपनियों’ में शामिल

'द वर्किंग मदर एंड अवतार बेस्ट कंपनीज फॉर वुमन इन इंडिया स्टडी 2018' द्वारा तैयार की गई 100 कंपनियों की सूची में वालमार्ट इंडिया ने जगह पाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 17, 2018

Walmart

वालमार्ट इंडिया 'महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 100 कंपनियों' में शामिल

नर्इ दिल्ली। वालमार्ट स्टोर्स इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वालमार्ट इंडिया को लगातार दूसरे वर्ष 'महिलाओं के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों' में शामिल किया गया है। हाल ही में जारी 'द वर्किंग मदर एंड अवतार बेस्ट कंपनीज फॉर वुमन इन इंडिया स्टडी 2018' द्वारा तैयार की गई 100 कंपनियों की सूची में वालमार्ट इंडिया ने जगह पाई है।

यह स्टडी 'द वर्किंग मदर' तथा 'अवतार बेस्ट कंपनीज फॉर वुमन इन इंडिया' द्वारा की गई जिसका उद्देश्य था महिलाओं के लिए सतत करिअर बनाने की दिशा में अग्रणी कंपनी समूहों द्वारा किए जा रहे योगदान की पहचान करना।

इस बारे में वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर ने कहा, "लगातार दूसरी बार महिलाओं के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में जगह बनाना हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि विविधता एवं समावेश किसी भी कारोबार की कामयाबी के लिए बेहद जरूरी है। सक्षमकारी नीतियों व कार्यक्रमों से सभी स्तरों पर उच्च प्रदर्शन में सक्षम प्रतिभाशाली महिलाओं को भर्ती करते हैं, प्रशिक्षण देते हैं और अपने साथ बनाए रखते हैं।"

वर्किं ग मदर एवं अवतार बेस्ट कंपनीज फॉर वुमन इन इंडिया एक अध्ययन है, अमेरिका में इसकी 33 वर्षो की विरासत है। 'वर्किंग मदर' के तत्वावधान में यह अमेरिका का प्रसिद्ध जेंडर पैरिटी चैम्पियन है। इस सूची का भारतीय संस्करण अवतार (भारत के अग्रणी विविधता एवं समावेशी सलाहकार) तथा वर्किं ग मदर ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया है; इस अध्ययन में तीन दशकों में स्थापित मूल्यों का पालन किया गया है।