25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रीडम फ्लैश सेल में मिलेंगे 1947 रुपए में दो मोबाइल फोन

आजादी का जश्न मनाने के लिए डीटल ने अपने ग्राहकों को विशेष स्वतंत्रता दिवस सेल का लाभ देने का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी के फीचर फोन, एक्सेसरीज और एलईडी टीवी पर डिस्काउंट दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
Sale

फ्रीडम फ्लैश सेल में मिलेंगे में 1947 रुपए में मिलेंगे दो मोबाइल फोन

नई दिल्ली। आजादी का जश्न मनाने के लिए डीटल ने अपने ग्राहकों को विशेष स्वतंत्रता दिवस सेल का लाभ देने का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी के फीचर फोन, एक्सेसरीज और एलईडी टीवी पर डिस्काउंट दी जा रही है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कंपनी 1,947 रुपये में कॉम्बो ऑफर लाने जा रही है। कॉम्बो ऑफर में ग्राहक कंपनी के प्रीमियम वर्ग वाले फीचर फोन डी1 गोल्ड और डी1 स्लीक एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। फ्रीडम फ्लैश सेल डीटल की वेबसाइट पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।

इन चीजों में मिल रही है सेल
बयान में कहा गया है कि इस साल के प्रारंभ में कंपनी ने 'बनेगा इंडिया स्मार्ट' टैगलाइन के साथ एलईडी टीवी की रेंज पेश की थी। कंपनी अब अपने एलईडी टीवी पर भी डिस्काउंट दे रही है, जिसके तहत 24इंच फुल एचडी एलईडी टीवी 6,999 रुपये में, 99 से अधिक फ्री-टू-एयर चैनलों, एफएम रेडियो और शेड्यूल्ड रिकॉर्डिग के साथ डीटीएच एलईडी टीवी 10,999 रुपये में और 32इंच स्मार्ट एलईडी टीवी 11,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी सिर्फ 72 रुपये में अपना यूएसबी केबल दे रही है।

मिलेगा विशेष आॅफर
बयान के अनुसार, इस सेल के दौरान विशेष ऑफर के तौर पर 15 लकी खरीदारों को चुना जाएगा। इन चुनिंदा खरीदारों को डीटल की ओर से 1,999 रुपये कीमत वाला भारत का पहला ब्लूटूथ डायलर फीचर फोन डीटल डी1 डिजायर का तोहफा दिया जाएगा। डीटल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, "देश का 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए हम अपने ग्राहकों के समक्ष विशेष सेल की पेशकश करने को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें पसंदीदा डिस्काउंट और ऑफर दिए जाएंगे। सेल के तहत आने वाले सभी उत्पाद डीटल के कुछ बेहतरीन उत्पाद हैं, जिन्हें उपभोक्ताओं की जबर्दस्त सराहना मिली है।"

एेसे है ये दोनों फोन
बयान के अनुसार, डी1 स्लीक में 2.4इंच एलसीडी डिस्प्ले वाले डी1 गोल्ड में 2.8इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। दोनों फोन न्यूमेरिक की (संख्या 5 के बटन) के पैनिक बटन से लैस है, जो आपात स्थिति के लिए बहुत कारगर है। जहां तक इसके ऑप्टिक की बात है, दोनों फोन में डिजिटल कैमरे लगे हुए हैं। ये फोन डुएल स्टैंडबाय सिम, ऑडियो/ वीडियो प्लेयर, इंटरनेट एक्सेस, ऑटो कॉल रिकॉर्डिग, टॉर्च, ब्लूटूथ, ऑटोमेटिक डेट एंड टाइम अपडेट, साउंड रिकॉर्डर, कॉल ब्लैकलिस्ट आदि जैसी विशेषताओं से लैस हैं। डीटल अपने सभी फीचर फोन और एलईडी टीवी पर 1 साल की गारंटी देती है। कंपनी अपने एलईडी टीवी के लिए घर तक उपलब्ध सेवाएं मुहैया कराती है।