script30% अमरीकी बिन टीके नहीं बढ़ाना चाहते प्यार की पींघ | 30 of 1000 Americans Won't Go On Dates Without COVID-19 Vaccine | Patrika News

30% अमरीकी बिन टीके नहीं बढ़ाना चाहते प्यार की पींघ

locationजयपुरPublished: Jun 22, 2021 01:52:02 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

सर्वेक्षण में पाया गया कि 62 फीसदी उत्तरदाताओं ने पहली डेट पर भी सामाजिक मुद्दों पर बात करने को महत्व दिया।

30% अमरीकी बिन टीके नहीं बढ़ाना चाहते प्यार की पींघ

30% अमरीकी बिन टीके नहीं बढ़ाना चाहते प्यार की पींघ

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) अब जिंदगी ही नहीं जीवनसाथी पाने के लिए भी जरूरी हो गया है। हाल ही अमरीका में हुए एक सर्वे में यह मजेदार बात सामने आई है। अमरीकी डेटिंग ऐप बम्बल ने अपने एक सर्वे में पाया कि 1000 अमरीकियों में से 30 फीसदी ऐसे किसी व्यक्ति के साथ डेट पर नहीं जाना चाहते जिसने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई हो।
30% अमरीकी बिन टीके नहीं बढ़ाना चाहते प्यार की पींघ
बम्बल के अनुसार, किसी के साथ ऑनलाइन डेट पर जाने के अब नए मानदंड सेट हो गए हैं। डेटिंग चेकलिस्ट में अब वैक्सीनेशन भी अनिवार्य है। बम्बल का सर्वे यह भी बताता है कि इस महामारी ने सामाजिक संबंधों को बड़े पैमाने पर बदल दिया है। शोध में 91 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि महामारी के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि ऑनलाइन डेटिंगऐप उतनी भी बुरी नहीं, जितना माना जाता है।
30% अमरीकी बिन टीके नहीं बढ़ाना चाहते प्यार की पींघ
वहीं, इस साल रिसर्च विदाउट बैरियर द्वारा किए गए एक अन्य सर्वेक्षण में पाया गया कि 62 फीसदी उत्तरदाताओं ने पहली डेट पर भी सामाजिक मुद्दों पर बात करने को महत्व दिया। जबकि 75 फीसदी ने माना कि वे अब डेट पर पहले से ज्यादा विचारशील हो गए हैं।
30% अमरीकी बिन टीके नहीं बढ़ाना चाहते प्यार की पींघ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो