इंटरनेट सर्फिंग या कंप्यूटर पर मूवी देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब वेब पेज खुलने का या मूवी डाउनलोड होने का इंतजार बीते जमाने की बात होने वाली है।
आने वाले दस सालों में वे केवल 3 सेकंड में ही 100 फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे। ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने 5जी डेटा कनेक्शन की टेस्टिंग के दौरान 1 टेराबाइट प्रति सेकंड की स्पीड अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है।
एक रिपोर्ट से पता चला है कि सरे यूनिवर्सिटी के 5जी इनोवेशन सेंटर के वैज्ञानिकों ने 4जी की औसत डाउनलोड स्पीड से 65 हजार गुना ज्यादा स्पीड प्राप्त की है। वायरलैस डाटा कनेक्शन की यह अब तक की सबसे तेज स्पीड है।
2018 में इस तकनीक का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। सेंटर के निदेशक प्रोफेसर रहीम टाफाजोली के मुताबिक एक टेराबाइट प्रति सेकंड की स्पीड को वायरलेस रूप दिया गया है।
गौरतलब रहे कि ब्रिटिश वैज्ञानिकों से पहले सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5जी की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी ने 7.5 गीगा बाइट प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की थी, जो सरे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं से महज एक फीसदी ही कम है।