7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Geyser Safety Tips: गीजर की वजह से चली गई लड़की की जान, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां?

Geyser Safety Tips: गीजर की सर्विस समय-समय पर जरूर करवाएं, कम से कम साल में एक बार यह जरूर सुनिश्चित करें। ज्यादा जानकारी के लिए गीजर का यूजर मैनुअल पढ़ें और...

2 min read
Google source verification
Geyser Safety Tips

Geyser Safety Tips: भारत के ज्यादातर हिस्से में सर्द बढ़ गई है। सर्दियां आते ही हमारा लाइफस्टाइल भी बदल जाता है। इससे बचाव के लिए हम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। ठंड के मौसम में नहाना तो दूर, पानी छूने का भी मन नहीं करता है। हालांकि, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए गीजर का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

गीजर का इस्तेमाल करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है, थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी जान ले सकती है। जी हां! सही पढ़ा आपने इससे आपकी जान भी जा सकती है।

इससे जुड़ा ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से आया है, जहां शुक्रवार की शाम बाथरूम में गीजर से गैस रिसाव के चलते नहाते समय 16 वर्षीय छात्रा की दम घुटने से मौत हो गई है।

ऐसे में अगर आप भी गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है, हम आपको कुछ बेसिक जानकारियां देने जा रहे हैं जिनको ध्यान रखकर गीजर को सेफ तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें– QR CODE स्कैन करके करते हैं ONLINE PAYMENT, तो हो जाएं सावधान! चंद सेकेंड में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

इस्तेमाल करते समय स्विच रखें ऑफ

ध्यान रखें कि गीजर ज्यादा देर तक ऑन न रहे, क्योंकि ज्यादा देर तक इसका स्विच ऑन रहने से यह गर्म होकर फट भी सकता है, इसके चलते बॉयलर पर दबाव पड़ने से लीकेज की भी संभावना हो सकती है, जिससे आपको करंट भी लग सकता है। इसलिए जब भी गीजर से गर्म पानी का इस्तेमाल करें तो हमेशा स्विच ऑफ ही रखें और यूज करने के बाद इसे बंद करना न भूलें।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

समय से करवाएं सर्विसिंग - गीजर की सर्विस समय समय पर जरूर करवाएं, कम से कम साल में एक बार यह जरूर सुनिश्चित करें। ज्यादा जानकारी के लिए गीजर का यूजर मैनुअल पढ़ें और एक्सपर्ट से राय लें।

वेंटिलेशन का रखें ध्यान - घर में गीजर लगवाते समय बाथरूम में या जहां कहीं भी लगवा रहे हैं वेंटिलेशन का पूरी तरह से ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि, पानी गर्म करते समय गीजर से कई गैस रिलीज होती हैं। इसके आलावा कहीं खराबी के चलते बड़े स्तर पर गैस का रिसाव हो तो इससे निबटने में आसानी होगी। ऐसे में प्रॉपर वेंटिलेशन होना जरूरी है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

Phone Under 10K: भारत में 10000 रुपये के बजट में आने वाले बेस्ट 5G मोबाइल फोन