6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AC को गलत तरीके से बंद करना पड़ सकता है महंगा, जानें सही तरीका

AC Band Karne Ka Sahi Tarika: गर्मी में AC इस्तेमाल करते वक्त एक आम गलती आपकी जेब और मशीन दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है। जानिए AC को बंद करने का सही तरीका?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 13, 2025

AC Band Karne Ka Sahi Tarika

AC Band Karne Ka Sahi Tarika

AC Band Karne Ka Sahi Tarika: गर्मियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग हर घर और दफ्तर में आम हो जाता है। अप्रैल से जून तक की तेज़ गर्मी में AC राहत का जरिया बन जाता है, लेकिन अक्सर लोग इसे बंद करने के तरीके में बड़ी गलती कर बैठते हैं। यही छोटी-सी लापरवाही बाद में बड़े खर्चे की वजह बन सकती है।

AC Band Karne Ka Sahi Tarika: क्यों है ये खतरे की घंटी?

अक्सर लोग रिमोट की जगह सीधे स्विच से AC को बंद कर देते हैं। ऐसा करने से न केवल मशीन की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है, बल्कि उसके अहम हिस्सों को भी नुकसान हो सकता है।

कंप्रेसर को हो सकता है सीधा नुकसान

AC का कंप्रेसर इसकी सबसे महत्वपूर्ण यूनिट होती है। अगर AC को अचानक स्विच से बंद किया जाए, तो कंप्रेसर पर एक झटका सा लगता है जिससे उसकी कार्यक्षमता घट सकती है या वह पूरी तरह खराब हो सकता है।

ठंडक में कमी आ सकती है

अगर आप महसूस करते हैं कि AC पहले जितनी ठंडक नहीं दे रहा, तो इसका कारण लगातार स्विच से बंद करना हो सकता है। इससे उसकी कूलिंग क्षमता पर असर पड़ता है और कमरे में तापमान कंट्रोल नहीं रह पाता है।

ये भी पढ़ें-Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख के पहले नहीं कराया e-KYC तो होगी बड़ी परेशानी!

फैन और मोटर को नुकसान का खतरा

AC के फैन और मोटर बार-बार बिजली के झटकों को सहन नहीं कर पाते हैं। डायरेक्ट बंद करने से ये भाग जल्दी घिस सकते हैं, जिससे मशीन का परफॉर्मेंस कमजोर हो जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की लाइफ हो सकती है कम

AC के स्विच और सॉकेट साधारण उपकरणों जैसे नहीं होते। जब इन्हें बार-बार अचानक बंद किया जाता है, तो उनके भीतर लगे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जल सकते हैं या फेल हो सकते हैं, जिससे रिपेयरिंग में अच्छा-खासा खर्चा आ सकता है।

ये भी पढ़ें- World’s First Robot Boxing: अब रोबोट करेंगे बॉक्सिंग! दुनिया में पहली बार होने जा रहा है ये अनोखा मुकाबला

AC बंद करने का सही तरीका क्या है?

हमेशा रिमोट का इस्तेमाल कर के AC को पहले बंद करें।

उसके बाद 10–15 सेकंड रुक कर मुख्य स्विच ऑफ करें।

चल रहे AC को अचानक स्विच से बंद करने से बचें।