
गूगल प्ले पर फेस चेंजर वीडियो एप का अपडेटेड वर्जन कमाल दिखा रहा है। अब तक इसे 10 लाख बार लोगों ने इंस्टाॅल किया है जबकि इस पर कुुल 83,926 रिव्यूज आए हैं। गूगल प्ले पर इसे 4.1 की टाॅप रेटिंग मिली है।
इस एप से आप फोटो में मौजूद चेहरे को फनी एनिमेटेड स्टाइल दे सकते हैं। इससे साधारण चेहरा भी चलता-फिरता नजर आैर बोलता आने लगेगा। फनी एनिमेटेड फोटोज क्रिएट करना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपनी वाॅयस को रिकाॅर्ड कर उसे चेंज कर लें।
इसके बाद आप इमेज में मौजूद चेहरे पर फूली आंख या फिर हथौड़ा आैर सिर पर एनिमेटेड बंप जैसा कोर्इ भी एनिमेटेड आॅब्जेक्ट एड कर सकते हो।
अब आप इमेज में फेस को पतला या मोटा बनाना या उसमें टैक्स्ट एड कर उसको टच अप दे सकते हैं। आखिर में आप इस फनी एनिमेटेड इमेज को फ्रैंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
Published on:
22 Nov 2016 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
