23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adobe ने एंड्राॅयड के लिए लाॅन्च किया मुफ्त वीडियो एडिटिंग एप Premier Clip

प्रीमियर क्लिप फ्री वीडियो एडिटर है जिससे बिना वीडियो की क्वालिटी कम किए फास्ट एडिटिंग की जा सकती है।

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Dec 02, 2015

premier clip

premier clip



एडोब ने एंड्रॉयड के लिए पहला वीडियो एडिटिंग प्रीमियर क्लिप एप लॉन्च किया है। पिछले साल कंपनी ने यह एप iOS के लिए लॉन्च किया था।

कंपनी ने गूगल प्ले एप पेज पर लिखा है - प्रीमियर क्लिप फ्री वीडियो एडिटर है जिससे बिना वीडियो की क्वालिटी कम किए फास्ट एडिटिंग की जा सकती है। साथ ही इन्हें डेस्कटॉप वर्जन के एडोब प्रीमियर प्रो में खोलकर और भी बेहतरीन बनाया जा सकता है।

यूज करने का तरीका
इस वीडियो एडिटर एप को यूज करना काफी आसान है जिसमें कई क्लिप को आपस में जोड़ कर उनका लुक बदला जा सकता है। साथ ही उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी जोड़ा जा सकता है। इस एप खासियत यह है कि यह आपके वीडियो क्लिप्स को खुद से एडिट करके उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक लगा देता है।

premier clip

गौरतलब है कि एंड्रॉयड प्ले स्टोर में फोटो एडिटिंग के कई बेहतरीन एप हैं लेकिन इस तरह की खूबियों वाले वीडियो एडिटिंग के लिए एप कम है। इस एप से यूजर्स मोबाइल से एडिट किए गए क्लिप्स को कंप्यूटर से भी एडिट कर सकते हैं।

कहां से होगा डाउनलोड

premier clip
इस एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। एप इंस्टॉल करने के बाद आपको एडोब के एकाउंट से लॉग इन करना होगा। अगर अकाउंट नहीं है तो 'साइन अप' ऑप्शन से एकाउंट बना सकते हैं।

premier clip

बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग