Airtel Prepaid Recharge Plan 2021: एयरटेल ने बंद किया 49 रुपये वाला प्लान, अब देने होंगे ज्यादा पैसे
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 05:07:57 pm
Airtel ने अपने एक Prepaid Recharge plan में बड़ा बदलाव कर दिया हैै। अब एयरटेल ने मिनिमम 49 रूपये के प्लान को बढ़ा कर 79 रुपये कर दिया हैै।


Airtel discontinued Prepaid Recharge Plan of 49 Rupees
नई दिल्ली। Airtel के Prepaid ग्राहकों के लिए Recharge करवाना महंगा साबित होता जा रहा है। जियो के आने के बाद से ये कंपनिया लगातार घाटे में जा रही थी जिसको देखते हुए उन्होंने इनकमिंग कॉल भी फ्री देना बंद कर दिया था और 49 रुपए का भुगतान आपको अपनी इनकमिंग कॉल के लिए करना होता था। लेकिन अब एयरटेल ने अपने नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Airtel PREPAID Recharge Plan 2021) को लॉन्च कर दिया है जिसमे अब 49 की जगह ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।