15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कल लॉन्च होगी POCO X7 Series, कंपनी ने अक्षय कुमार को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Poco X7 Series: ब्रांड ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन को टीज करना स्टार्ट कर दिया है। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

2 min read
Google source verification
POCO X7 Series

POCO X7 Series: स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पोको ने इसकी घोषणा भारत में कल लॉन्च होने वाली स्मार्टफोन सीरीज Poco X7 से ठीक पहले की है। कंपनी इस सीरीज को कल यानि 9 जनवरी की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर पेश करेगी। पोको ने ‘मेड ऑफ मैड’ फिलॉसफी की वजह से अक्षय कुमार को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ब्रांड ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन को टीज करना स्टार्ट कर दिया है। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

POCO X7 Series में क्या कुछ होगा खास?

कहा जा रहा है कि, POCO X7 सीरीज बजट सेगमेंट में बेहतर फीचर्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। POCO X7 स्मार्टफोन में 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगी। Poco X7 Pro 5G मॉडल में सेगमेंट की सबसे बड़ी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 6550mAh की होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी में एडवांस सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी और एक ठोस इलेक्ट्रोलाइट का इस्तेमाल किया गया है। POCO X7 सीरीज के दोनों मॉडल Xiaomi HyperOS 2.0 सॉफ्टवेर से लैस होंगे, इस फोन में AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंभारत में OnePlus 13 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च; बड़ी बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत?

POCO X7 Series: कितनी होगी कीमत?

Poco X7 Pro को रेडमी टर्बो का री-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे पिछले सप्ताह ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमतों का खुलासा तो कल ही होगा, संभावित प्राइस की बात करें तो, Poco X7 की कीमत 20 हजार और Poco X7 Pro की कीमत 30 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंसस्ते में खरीद सकते हैं OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन; कीमत में हुई कटौती