
Amazon Sale
अमेजॉन ने गुरुवार से ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडिया सेल की शुरुआत कर दी है। अमेजॉन की यह सेल 11 मई से 14 मई तक है। वहीं इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट पर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
चार दिनों तक चलने वाली इस मेगा सेल के जरिए ग्राहक स्मार्टफोन, लैपटॉ, फैशन प्रोडक्ट्स और टीवी पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। तो वहीं अमेजॉन की इस सेल में स्मार्टफोन्स ब्रांड जैसे Apple, Samsung, Moto और Coolpad पर ग्राहक आकर्षक छूट का फायदा उठा सकते हैं।
इस मेगा सेल के तहत Xiamoi Redmi 4A AMAZON प्राइम मेंबर्स के लिए शाम 3 बजे से 5,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। इस ग्रेट इंडिया सेल में ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 60,000 रुपए की कीमत में मिलने वाले iphone7 32 GB को 47,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि अमेजॉन सेल ऑफर में इसे 43,999 रुपए में पा सकते हैं।
Samsung Galaxy C7 Pro को ग्राहक 27,999 की जगह 2000 रुपए की कटौती के साथ 25,999 में खरीद सकते हैं। इसी तरह सेल में Moto G5 को 10,999 रुपए में, Moto G4 Plus को 11,499 रुपए में, Coolpad Note 5 32GB को 9,999 रुपए के छूट पर खरीदारी कर लाभ उठा सकते हैं।
आपको बता दें ऐसे ढ़ेरों छूट अमेजॉन के इस ग्रेट इंडिया सेल के जरिए ग्रहकों को दिया जा रहा है। जिसमें iPhone7 128GB को 56,000 रुपए की जगह 52,999 में खरीद सकते हैं। सेल के दौरान iPhoneSE 32GB की कीमत 27,000 रुपए से घटाकर 20,999 रुपए कर दी गई है। इस छूट से जुड़ी जानकारी के लिए अमेजॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है।
Published on:
11 May 2017 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
