18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खबरदार! यह घड़ी हाथ पर मत बांधना वरना…

घड़ी पहनने वाले यूजर्स ने कुछ एेसा बताया है कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Jul 11, 2015



यदि आप भी एपल वॉच के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए। दरअसल, एपल वॉच का फीडबैक अच्छा नहीं आ रहा है।


यह वॉच कलाई के लिए हार्मफुल साबित हो रही है, जबकि इसे फिटनेस इम्प्रूव करने के तौर पर जाना जा रहा था।


वॉच यूजर्स की मानें, तो उनकी कलाई पर जलने के निशान तक हो गए। कई लोग एलर्जी के शिकार हो गए।




यूजर्स ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी जख्मी कलाई के फोटो शेयर किए हैं, जिनमें बर्न माक्र्स से लेकर रेशेज भी नजर आ रहे हैं।


यूजर्स को रेडनेस, स्वैलिंग, इचिंग और दूसरी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रही है। साथ ही फिजीशियन से कंसल्ट करना पड़ रहा है।


यूजर्स के फीडबैक के बाद वॉच की बिक्री पर भी असर देखने को मिल रहा है। बिक्री में तेजी से गिरावट आ रही है।




रिस्ट पर रिएक्शन


एपल वॉच को लेकर यूजर्स को मई से प्रॉब्लम शुरू हुई। वॉच के रिएक्शन रिस्ट पर दिखने लगे। इसके बाद यूजर्स ने निगेटिव पार्ट को बयां करना शुरू दिया था।


यूजर्स का कहना है कि वॉच के नीचे लगा सेंसर इस समस्या के लिए जिम्मेदार है। वॉच के स्पोट्र्स मॉडल में इस तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है।


कुछ यूजर्स वॉच को टाइट पहनने से भी बचते हैं। कुछ ने अफसोस जताया है कि रेडनेस और इचिंग के कारण हम इस घड़ी को उतने शौक से नहीं पहन पा रहे हैं।




क्या कहता है एपल


इधर कम्पनी का कहना है कि एेसे बहुत कम लोग है, जिन्हें इस तरह की प्रॉब्लम हो रही है। हम इस समस्या का कारण खोजकर सही कर देंगे।


एपल ने कमेंट में कहा कि इसका दूसरा कारण मौसम की समस्या भी हो सकती है। कई लोगों को एलर्जी और पसीना आना भी इस समस्या से जुड़ा कारण हो सकता है। वॉच को ज्यादा टाइट या ढीला बांधना भी समस्या की वजह हो सकती है।




वॉच को लेकर ट्वीट


आज एपल वॉच नहीं पहनी, रिस्ट पर जला हुआ निशान है, कोई और एेसा है क्या। -डिनैली


एपल वॉच ने मेरी कलाई पर छोटा छेद कर दिया है और चारों तरफ रेड मार्क हो गए हैं। -एंड्रू टेरी


वाकई एपल वॉच जला रही है। उसकी स्ट्रिप भी एजर्ली करने वाली है। -पॉल फे ब्रेटी