16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसुस ने लाॅन्च किया दुनिया का सबसे पतला 12x जूम वाला स्मार्टफोन, क्यों है सबसे अलग

एसुस ने शुक्रवार को आगरा में आयोजित एक रंगारंग समारोह में अपना चर्चित फाेन जेनफोन जूम 37,999 रुपए में लाॅन्च कर दिया। फोन की खास बात इसका 13 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा है जो 52 मेगापिक्सल क्वालिटी के फोटो खींचने में सक्षम होगा। इसके अलावा यह फोन 12x जूम (3X आॅप्टिकल आैर 4X डिजिटल) क्वालिटी […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Jan 23, 2016


एसुस ने शुक्रवार को आगरा में आयोजित एक रंगारंग समारोह में अपना चर्चित फाेन जेनफोन जूम 37,999 रुपए में लाॅन्च कर दिया।

फोन की खास बात इसका 13 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा है जो 52 मेगापिक्सल क्वालिटी के फोटो खींचने में सक्षम होगा।

इसके अलावा यह फोन 12x जूम (3X आॅप्टिकल आैर 4X डिजिटल) क्वालिटी की फोटो खींचने में सक्षम है। हालांकि आॅप्टिकल जूम वाले कर्इ फोन पहले से मौजूद हैं कि लेकिन वे फोन नहीं कैमरा की तरह दिखार्इ देते हैं जबकि एसुस ने इसे एकदम फोन का ही लुक दिया है जो काफी प्रशंसनीय है।

यह कैमरा 10 एलिमेंट होया लैंस, लेजर आॅटो फोकस, आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, 12X मैग्निफिकेशन, आॅप्टिमाइज्ड इमेज के लिए प्रोफेशनल सेंसर, 3X आॅप्टिकल जूम, पिक्सेलमास्टर टेक्नोलाॅजी आैर 52x सुपर रिजाॅल्यूशन मोड जैसे हार्इ टेक फीचर से लैस है।

जेनफोन जूम में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा।

एसुस जेनफोन जूम के स्पेसिफिकेशन्स

Display 5.5 inch FHD (1920*1080 p)with corning glass 4

Processor 2.5 GHz Z3590 Intel Atom

RAM 4GB

Memory 128GB expandable upto 128 GB through micro SD card

OS Android 5.0 Lollipop

Battery 3000 mAh

Sensor Accelerometer,Proximity.Ambient light,Gyroscope,Digital compass,Hall effect sensor