
Best Government Apps in India
Best Government Apps in India: डिजिटल इंडिया की मुहिम ने आम लोगों की जिंदगी को पहले से काफी आसान बना दिया है। अब छोटे-बड़े सरकारी कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स तैयार किए हैं जो आपके फोन में हों तो कई जरूरी काम घर बैठे मिनटों में पूरे हो सकते हैं। चाहे आधार अपडेट करना हो, टैक्स देखना हो, गाड़ी के कागज चेक करने हों या हवाई सफर की तैयारी करनी हो अब सबकुछ मोबाइल पर संभव है। आइए जानते हैं ऐसे 7 जरूरी सरकारी ऐप्स के बारे में।
UMANG (Unified Mobile Application for New-Age Governance) एक मल्टी-सर्विस एप्लीकेशन है जिसमें 1000 से ज्यादा सरकारी सुविधांए मिलती हैं। आप इससे PF बैलेंस, गैस बुकिंग, डिजिलॉकर, पासपोर्ट स्टेटस, पेंशन और राशन कार्ड की जानकारी जैसे कई काम कर सकते हैं। ये ऐप हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है।
AIS (Annual Information Statement) ऐप आयकर विभाग का आधिकारिक ऐप है। इससे आप पूरे साल की आमदनी, खर्च और निवेश की डिटेल्स देख सकते हैं। टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के लिए यह बहुत मददगार है क्योंकि इससे आयकर से जुड़ी हर जानकारी मोबाइल पर मिल जाती है।
अगर आप सरकारी सिक्योरिटीज या बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो ये ऐप आपके लिए है। यह भारतीय रिजर्व बैंक का ऐप है जो आम नागरिकों को सीधे सरकारी बॉन्ड खरीदने की सुविधा देता है। अकाउंट बनाना फ्री है और प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है।
India Post का यह ऐप आपके पार्सल की ट्रैकिंग, नजदीकी पोस्ट ऑफिस की जानकारी, पोस्टल रेट और स्पीड पोस्ट की स्थिति जानने के लिए बहुत काम आता है। खासकर गांवों और कस्बों में रहने वालों के लिए यह बेहद फायदेमंद है।
अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं, तो Digi Yatra ऐप आपके लिए जरूरी है। यह ऐप एयरपोर्ट पर फेशियल रिकग्निशन के जरिए एंट्री देता है जिससे चेक-इन और सिक्योरिटी जांच जल्दी हो जाती है। इससे लंबी लाइनों से राहत मिलती है। अभी ये सुविधा कुछ बड़े एयरपोर्ट्स पर ही उपलब्ध है।
UIDAI का mAadhaar ऐप आपकी आधार से जुड़ी सभी ज़रूरतों को पूरा करता है। इसमें आप अपना डिजिटल आधार कार्ड देख सकते हैं, पता अपडेट कर सकते हैं, OTP से लॉगिन कर सकते हैं और QR कोड के जरिए आधार वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
अगर आपके पास वाहन है तो mParivahan ऐप आपके फोन में होना चाहिए। इससे आप गाड़ी की RC, ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी, इंश्योरेंस डिटेल, चालान स्टेटस और वाहन का पूरा रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यह ऐप आपकी डिजिटल पहचान के तौर पर मान्य है।
ये सात सरकारी ऐप्स आपकी रोजमर्रा की कई सरकारी जरूरतों को आसान बनाते हैं। अब ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बस अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके मिनटों में काम निबटा सकते हैं।
Published on:
11 May 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
