18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाने सुनने का है शौक तो आपके काम के हैं ये 7 एप्स

हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे म्यूजिक एप्स के बारे में जिनके जरिए आप मुफ्त में गाने सुन सकते हैं और म्यूजिक के अपने शौक का लुत्फ उठा सकते हैं...

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Aug 01, 2016

जयपुर। क्या आप भी गाने सुनने का शौक रखते हैं? यदि आपको गाने सुनने का शौक है तो आपको इसके लिए शुल्क भी देना पड़ता होगा? इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे म्यूजिक एप्स के बारे में जिनके जरिए आप मुफ्त में गाने सुन सकते हैं और म्यूजिक के अपने शौक का लुत्फ उठा सकते हैं...

Black Player

ये एक फ्री एप है जो स्टैंडर्ड लोकल म्यूजिक फाइल फॉर्मेट जैसे MPx,WAV,OGG फाइल्स को सपोर्ट करता है। आप साउंड को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप में म्यूजिक में एम्बेडेड लिरिक्स को देखकर एडिट करने की सुविधा भी दी गई है।

AIMP

ये एप ape, mpga, mpx, wav, ogg, umx, mod, mox, it, sxm, mtm, xm, aac, flac, mpy, mya, myb, mpc, wv, opus, dsf, dff, tta फाइल्स को सपोर्ट करता है। इसमें 10 बैंड इक्वलाइजर दिए गए हैं।

Phonograph

ये एप एंड्रायड लॉलीपॉप और उससे ऊपर के मॉडल्स पर काम करने में सक्षम है। इस एप को इस्तेमाल करना काफी आसाना है। बेहतर साउंड के लिए ये एप काफी अच्छी है।

आपको हैरान कर देगी मार्क जुकरबर्ग के 1 घंटे की कमाई



Pulsar

ये म्यूजिक प्लेयर मटीरियल डिजाइन के साथ आता है। इसमें गानों को एलबम, फोल्डर, जेनरे आदि के जरिए प्ले कर सकते हैं। इसमें चीजें काफी जल्दी सर्च हो जाती हैं।

JetAudio

ये एक फ्री एप है हालांकि इसका पेड वर्जन भी उपलब्ध है। इसमें एक्स-बॉस, प्लेबैक स्पीड कंट्रोल, ऑटोमैटिक गेन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हर टाइप की फाइल को एक्सेस किया जा सकता है।

Stellio

12 बैंड्स इक्वलाइजर और 14 इफैक्ट्स के साथ ये हाई रेजोल्यूशन ऑडियो देता है। इसमें एक खास फीचर है कि आपको गाना चेंज करने के लिए बार-बार फोन ओपन नहीं करना पड़ेगा। आप महज अपने फोन को शेक कीजिए और गाना बदल जाएगा।

RocketPlayer

पहले इस एप में काफी बग थे जिन्हें ठीक कर दिया गया है। आपको बता दें कि ये एप 5 बैंड इक्वलाइजर, 30 थीम्स, बिल्ट इन टैग एडिटर, क्रोमकास्ट सबपोर्ट, स्लीप टाइमर, नोटिफाई प्लेलिस्ट मैनेजर और पोडकास्ट्स को भी सपोर्ट करता है।

नेट पैक समाप्त हो जाने पर भी ऐसे ले सकते हैं फेसबुक का मजा?





ये भी पढ़ें

image