7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 10 मिनट में आपके पास पहुंचेंगे iPhone सहित ये स्मार्टफोन, Blinkit ने स्टार्ट की ये नई सर्विस

Blinkit's 10 Minute Phone Delivery Service: ब्लिंकिट ने 10 मिनट में स्मार्टफोन डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की है। इसमें iPhone, Xiaomi और Nokia जैसे ब्रांड्स के फोन शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
inkit Launches 10 Minute Delivery for iPhones

Blinkit's 10 Minute Phone Delivery: ऑनलाइन क्विक-कॉमर्स वेबसाइट ब्लिंकिट (Blinkit) अब एक नई सर्विस शुरू की है। इस नई सर्विस में अन्य प्रोडक्ट्स की तरह अब आपको घर बैठे 10 मिनट में स्मार्टफोन्स की डिलीवरी कर दी जाएगी। फिलहाल यह सुविधा अभी के लिए दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में शुरू की गई है। चलिए डिटेल में जानते हैं ब्लिंकिट की इस नई सर्विस के बारे में।

CEO ने X पर दी जानकारी

ब्लिंकिट के CEO, Albinder Dhindsa ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया कि, "समर्टफोन्स और फीचर फोन्स की डिलीवरी अब सिर्फ 10 मिनट में होगी। Xiaomi और Nokia की बेस्ट सेलिंग रेंज की दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में डिलीवरी के लिए इन कंपनियों के साथ हमने टाई-अप किया है।"

यह भी पढ़ेंफोन में बैटरी देख तय होता है Uber का किराया? Android और iPhone के लिए अलग हिसाब-किताब, X पर यूजर के दावे ने मचाया हंगामा

Albinder Dhindsa ने बताया कि, इस सर्विस में iPhone 16, Redmi 13 5G, Redmi 14C और Nokia 105 की डिलीवरी शामिल होगी। और जल्द ही इसमें ज्यादा स्मार्टफोन्स और ब्रांड्स को जोड़ा जाएगा। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि, कई हैंडसेट्स पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा दी जाएगी।

लैपटॉप सहित इन प्रोडक्ट्स पर भी मिलती है ये सर्विस

ब्लिंकिट ने हाल ही में लैपटॉप, प्रिंटर, मॉनिटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की 10 मिनट में डिलीवरी स्टार्ट करने की घोषणा की थी। जिसमें CEO ने जानकारी दिया था कि, "हमारे पास HP के लैपटॉप, Lenovo, MSI और Zebronics के मॉनिटर्स और Canon और HP के प्रिंटर मौजूद हैं, और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ा रहे हैं। इसके लिए प्रमुख ब्रांड्स के साथ टाई-अप किया है।"

यह भी पढ़ें6,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा iQOO का नया 5G फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और खासियत