
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा दिया है। इसके तहत बीएएसएनल 31 जनवरी तक फ्री में सिम कार्ड (Free Sim Card) दे रही है। दरअसल, कंपनी ने फ्री में सिम कार्ड पाने का एक ऑफर चलाया है। इस ऑफर का नाम बीएसएनएल फैमिली फ्री सिम ऑफर (BSNL Family Free Sim Offer) है। कंपनी के इस ऑफर का अंतिम दिन 1 जनवरी था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स इस ऑफर के तहत 31 जनवरी तक बीएसएनएल की सिम फ्री में पा सकते हैं। अब ग्राहकों के पास इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक और महीने का वक्त है।
इन यूजर्स को मिलेगी फ्री सिम
पहले बीएसएनएल का फ्री सिम ऑफर 1 जनवरी को खत्म होने वाले था, लेकिन टेलिकॉम कंपनी ने इस ऑफर का समय बढ़ाकर इसे 31 जनवरी तक कर दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी तमिलनाडु वेबसाइट पर दी है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएलसे जुड़ने वाले नए यूजर्स को सिम फ्री में मिलेगी। इसके अलावा जो यूजर्स पोर्ट कराकर बीएसएनएल में आ रहे हैं, उन्हें भी यह सिम फ्री में मिलेगी। बता दें बीएसएनएल यूजर्स से सिम के 20 रुपए वसूलती है। हालांकि इस ऑफर के तहत यूजर्स को सिम के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।
पहला रिचार्ज करवाना होगा इतने का
बीएसएनएल के नए यूजर्स नई सिम केे लिए अप्लाई कर सकते है, उन्हें फ्री में सिम कार्ड मिलेगा। हालांकि फ्री सिम पाने के लिए यूजर्स को पहला रिचार्ज 100 रुपए का करवाना होगा। बता दें कि बीएसएनल ने यह फ्री सिम ऑफर नवंबर माह में लॉन्च किया था। इसकी अंतिम तिथी 28 नवंबर रखी गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 1 जनवरी कर दिया गया और अब इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
इस साल मुंबई में भी बीएसएनएल
बता दें कि इस वर्ष से बीएसएनएल का दायरा बढ़ जाएगा। अब इस वर्ष से दिल्ली और मुंबई में भी बीएसएनएल आ जाएगी। ऐसे में अब बीएसएनएल देश के 20 टेलीकॉम सर्कल में पहुंच जाएगी। बता दें कि बीएसएनएल ने 1 जनवरी से अपने प्रीपेड प्लान्स में भी फेरबदल किया है। कंपनी ने कुछ टॉप अप बंद कर दिए हैं और कुछ को अपग्रेड किया है।
दो नए टॉप अप प्लान
बीएसएनएल कई टॉप-अप प्रीपेड प्लान्स को वापस ले रही है। ये प्लान 160 रुपए से 5500 रुपए के बीच के हैं। शुरुआत में यह बदलाव चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल्स में लागू होंगे। इसके अलावा, कंपनी ने दो नए टॉप-अप प्लान की शुरुआत की है। साथ ही कंपनी ने यह कहा है कि 1 जनवरी, 2021 से केवल 24 टॉप-अप प्रीपेड वाउचर उपलब्ध होंगे। बीएसएनएल के शुरू किए गए दो नए टॉप-अप वाउचर 5000 रुपए और 6000 रुपए वाले हैं।
Published on:
02 Jan 2021 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
